पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मार्किट में बिक रहे नकली सर्वो के इंजन ऑयल की शिकायत पर कंपनी की एक टीम ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सीतापुर में दो दुकानों पर छापेमारी कर नकली सर्वो के इंजन ऑयल को पकड़ा, मौके पर ही नकली इंजन ऑयल के डिब्बो को सील कर सूचना पुलिस को दी गई।
साथ ही कारोबारी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी, दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल सर्वो कंपनी के नकली इंजन ऑयल मार्किट के बेचे जाने की सूचना पर कंपनी की एक टीम हरिद्वार पहुँची, जहा ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर स्थित दुर्गा इंटरप्राइजेज व अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर पर छापेमारी के दौरान सर्वो के नकली इंजन ऑयल के डिब्बे बरामद हुए।
कंपनी की ओर से विनोद कुमार तिवारी सीनियर इन्वेस्टिगेटर ऑफिसर ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, तहरीर के आधार पर दुर्गा इंटरप्राइजेज के स्वामी सागर डंग पुत्र महेश डंग निवासी हरिलोक फेज 2 ज्वालापुर व अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर के स्वामी आशीष अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल निवासी जुर्स कंट्री ज्वालापुर के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है, साथ ही छापेमारी से हड़कंप मचा रहा है, टीम कई और कारोबारियों की कुंडली खंगाल रही है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।