
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: एक नटवर लाल ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर रिटायर्ड अफसर की बेटी को शादी का झांसा दिया और उसके परिवार से 14 लाख रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं, उसने अपने पिता को आर्मी से रिटायर्ड और भाई को आयकर विभाग में तैनात बताया। रकम वापस मांगने पर जब युवक ने टाल-मटोल की तो परिवार को शक हुआ। छानबीन की तो पता चला कि आरोपी न तो आईएएस है और न अविवाहित है। वह एक नंबर का फ्रॉड है और शादीशुदा होने के साथ ही एक बच्चे का पिता भी है। ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने देहरादून के रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को तहरीर देकर रिटायर्ड अफसर की बेटी ने बताया कि का अमित कुमार पुत्र जदीश सिंह निवासी अलीगढ़ से उसकी मुलाकात हुई थी। अमित ने बताया कि वर्ष 2018-19 में उसका चयन सिविल सेवा के जरिए आईएएस अधिकारी के रूप में हुआ है। उसने पीड़िता और उसके परिवार को झांसे में लिया। इसके बाद दिसंबर 2018 से दिसंबर 2019 के बीच पीड़िता के पिता से अलग-अलग बहाने 14 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद पीड़ित परिवार को पता लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है। उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपी ने धमकी दी। तब आरोपी के खिलाफ रायपुर थाने में केस दर्ज कराया है।