अपराधहरिद्वार

पुलिस से कमरा व सिपाही मांग रहा फर्जी आईपीएस गिरफ्तार..

इस खबर को सुनिए

पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: खुद को 2018 बैच का आई0पी0एस0 अधिकारी बताते हुए अपने व अपनी महिला मित्र के लिए कोतवाली नगर पुलिस से गेस्ट हाउस व साथ चलने के लिए एक कॉन्स्टेबल की मांग करने वाले एक नटवरलाल को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी ने सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह को फोन किया। बातों पर शक होने पर सीओ सिटी अभय सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेन्द्र कठैत के नेतृत्व में टीम बनाकर जानकारी जुटाई। पता चला कि इस नाम का 2018 बैच का कोई भी आईपीएस अधिकारी नहीं है। इसी बीच वह व्यक्ति कोतवाली नगर हरिद्वार पहुंच गया और एस0एस0आई0 अरविंद रतूड़ी को अपने पद का रौब दिखाते हुए रहने खाने पीने एवं वाहन आदि की व्यवस्था करने हेतु कहने लगा, कोतवाली नगर कार्यालय में बिठाकर पुलिस द्वारा व्यक्ति को आईडी दिखाने कहा गया तो वह शकपकाने लगा, सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं यू0पी0एस0सी0 की तैयारी कर रहा हूं साथ ही लॉ भी कर रहा हूं। 2 दिन से उत्तराखंड भ्रमण पर अपनी एक महिला मित्र के साथ आया था और मैंने यह सोचा था की आईपीएस अधिकारी बताकर पुलिस से सुविधाएं प्राप्त कर लूंगा तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को नियम अनुसार गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अंतर्गत धारा 419/170 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी ने अपना नाम सागर वाघमारे पुत्र न्यानोबा वाघमोड़े, निवासी फ्लैट नंबर 302, दत्तात्रेय कॉन्प्लेक्स, सी विंग, थाना निरूल, जिला ठाणे नवी मुंबई,महाराष्ट्र उम्र 28 वर्ष बताया। महिला मित्र से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

——————————————
पुलिस टीम
1. श्री अभय प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी नगर
2. सुश्री विशाखा भडाने, सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार
3. श्री राकेंद्र कठैत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
4. वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार
5. आरक्षी शशिकांत त्यागी
6. आरक्षी राजेश सेमल्टी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!