
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रदेश के तीन पीपीएस अधिकारियों को वरिष्ठता के आधार पर आईपीएस के रूप में प्रोन्नत किया गया है।

इनमें चमोली के पुलिस कप्तान परमेंद्र सिंह डोबाल।

देहरादून की एसपी देहात कमलेश उपाध्याय और

प्रदेश पुलिस मुख्यालय में तैनात ममता वोहरा शामिल हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 2 नए इंस्पेक्टरों की आमद हुई है। पूर्व में तैनात रह चुके इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा और इंस्पेक्टर विजय कुमार का तबादला हरिद्वार जिले में हुआ है।

चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि जिले की कई थाना कोतवाली में अब जल्द ही फेरबदल हो सकता है। दरअसल, अमर चंद शर्मा जिले में रुड़की सिविल लाइंस, गंगनहर, मंगलौर, लक्सर और रानीपुर कोतवाली और पथरी थाने में तैनात रह चुके हैं।

कई इंस्पेक्टर पहले से ही चार्ज की लाइन में हैं और इनमें कई चार्ज के लिए डिज़र्व भी करते हैं। किसके हिस्से में कुर्सी आएगी और किसके हिस्से में इंतजार, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल जिले में दो नए इंस्पेक्टरों की आमद से चार्ज का कंपटीशन और बढ़ गया है। साथी कई तरह की चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है।