अपराधउत्तराखंड

ठेली वालों से वसूली करता फर्जी सिपाही गिरफ्तार..

पुलिस के आई कार्ड से लेकर बेल्ट, जूते, वर्दी बरामद,, बेरोजगारी से परेशान था युवक, तो बन गया फ़र्ज़ी पुलिसकर्मी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
ठेली और फड़ वालों से वसूली कर रहे एक फर्जी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर सिपाही का भेष धारण कर लिया और वसूली का धंधा शुरू कर दिया उससे न सिर्फ फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है। बल्कि बेल्ट और जूते से लेकर पूरी वर्दी बरामद की गई है।
पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिस के नाम पर ठेली फड वालो से एवम वाहन चालकों आदि से पैसे वसूल रहा है। वह पुलिस की वर्दी धारण किए हैं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।सूचना पर चौकी प्रभारी इंदिरानगर उपनिरीक्षक विकसित पवार मय पुलिस बल के व्यक्ति की तलाश करते हुए शास्त्री नगर खाली से कावली गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में एक स्कूटी वाहन संख्या uk07 डी पी 9474 से आता हुआ दिखाई दिया।जिसको रोक कर चेक किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा खुद को उत्तराखंड पुलिस का कॉन्स्टेबल बताते हुए पुलिस का आईडी कार्ड प्रस्तुत किया गया। पोस्टिंग इत्यादि के संबंध में पूछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया शक होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो व्यक्ति द्वारा माफी मांगते हुए बताया गया कि साहब मैं कोई पुलिस वाला नहीं हूं।मैं एक गरीब व्यक्ति हूं मेरे पास घर घर चलाने का कोई भी साधन नहीं है इसलिए मैं पुलिस की वर्दी पहन कर पुलिस का रोब दिखाकर चलते फिरते ठेली किराए के वाहनों से चेकिंग आदि के नाम पर पैसे वसूल कर अपना खर्चा चलाता हूं।उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर इसके द्वारा अपना नाम मुकेश कुकरेती पुत्र विशाल मणि कुकरेती निवासी194 शास्त्री नगर सीमद्वार थाना वसंत विहार जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष मूल पता राम नगर शिव कॉलोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून बताया।उक्त व्यक्ति के कब्जे से उत्तराखंड पुलिस का एक पहचान पत्र, एक विजिटिंग कार्ड, एक वॉकी टॉकी प्राइवेट, एक पिस्टल हॉलस्टर, कुल 3400 रुपए एवं उत्तराखंड पुलिस की सिपाही की वर्दी जैकेट पेंट बेल्ट जिसमें उत्तराखंड पुलिस के बैच लगे हुए बरामद हुए। वसंत विहार पुलिस के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
——————————————————
नाम पता अभियुक्त…..
मुकेश कुकरेती पुत्र विशाल मणि कुकरेती निवासी 194 शास्त्री नगर सीमद्वार थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 34 वर्ष
——————————————————
बरामद माल
1.उत्तराखंड पुलिस का फर्जी पहचान पत्र
2.उत्तराखंड पुलिस पैटर्न सिपाही की वर्दी खाकी जैकेट खाकी पेंट काले रंग की बेल्ट वह काले रंग के जूते
3.एक विजिटिंग कार्ड
4. एक होलस्टर
5.एक प्राइवेट हैंडसेट वॉकी टॉकी
6.कुल 3400 रू.
7.एक स्कूटी एक्टिवा 5G वाहन संख्या UK07 DP9474
———————————
पुलिस टीम………
1.उप निरीक्षक विकसित पवार चौकी प्रभारी इंदिरा नगर
2. कांस्टेबल 1776 डम्बर सिंह
3.कांस्टेबल 576 रामनारायण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!