
पंचनामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रुड़की: रुड़की पुलिस ने एक फर्जी पशु चिकित्सक को आईआईटी के एक प्रोफेसर से 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी खुद को मेनका गांधी द्वारा चलाए जा रहे एनजीओ स्व जुड़ा पशु प्रेमी बताता था।

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी आर. के सकलानी ने बताया आईआईटी में पिछले कुछ समय से कथित पशु प्रेमी बीमार कुत्तों को दवाई देता था, वह खुद को पशु चिकित्सक बताता था। आरोपी ने कुछ दिन पूर्व इंस्टाग्राम पर पिंजरे में बंद एक कुत्ते की फोटो अपलोड करते हुए लिखा था कि आईआईटी के प्रोफेसर ने इसे बंद किया हुआ है।

फोटो वायरल होने पर मेनका गांधी की संस्था से जुड़े कुछ लोगों ने आईआईटी के प्रोफेसर से मोबाइल पर अभद्रता की थी, अब पुलिस ने फर्जी चिकित्सक को आईआईटी प्रोफेसर से 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
—————————————-
पिस्टल के साथ सन्दिग्ध गिरफ्तार……रुड़की: रुड़की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है, आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। घटना कोतवाली सिविल लाइन के दिल्ली रोड स्थित मोहनपुरा की है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी आर. के. सकलानी ने बताया कि एक पिस्टल के साथ साउद पुत्र जहांगीर निवासी ग्राम पीरपुरा कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया गया है। पकडे जाने से पहले वह किसी संगीन घटना को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी साउद इससे पहले भी 5 बार जेल की जा चुका है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।