पुलिसकर्मियों के परिजनों को सरकार पर नहीं भरोसा, मोदी की रैली में कूच का ऐलान..
सरकार ने दिया 31 दिसंबर की अंतिम कैबिनेट बैठक में जीओ जारी करने का आश्वासन..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: 4600 ग्रेड पे का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर 2 दिन से राजधानी में डेरा डाले पड़े पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब सरकार पर भरोसा नहीं रह गया है। दरअसल सरकार ने आश्वासन दिया है कि 31 दिसंबर को होने वाली सरकार की अंतिम कैबिनेट की बैठक में बड़े हुए ग्रेड पे का शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। लेकिन पुलिसकर्मियों के परिजनों का कहना है कि सरकार के दावों और वादों से अब उनका भरोसा उठ चुका है, इसलिए 30 दिसंबर को हल्द्वानी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में कूच किया जाएगा।
मीडिया से बातचीत में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने साफ तौर पर कहा कि सरकार के बार-बार झूठे आश्वासनों पर उन्हें विश्वास नहीं है। ऐसे में अब प्रदेशभर से प्रभावित पुलिस परिजन 30 दिसंबर को हल्द्वानी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचकर ग्रेड पे जीओ जारी करने की मांग करेंगे। गांधी पार्क में धरने पर बैठे पुलिस परिवारों का कहना है जो सरकार दिन-रात जनता की सेवा में ड्यूटी करने वाली पुलिस की मांग पर ही गुमराह करने वाला आश्वासन दे रही है, उस पर कैसे विश्वास हो सकता है।
मुख्यमंत्री ने पुलिस शहीदी दिवस के दिन 21 अक्टूबर को साल 2001 में भर्ती हुए पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे लागू करने की घोषणा सार्वजनिक तौर पर की थी। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि 68 दिन गुजर जाने के बावजूद इस पर शासनादेश जारी नहीं हो सका है। वहीं इस मामले में पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब आम आदमी पार्टी का भी समर्थन मिला है। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने गांधी पार्क पहुंचकर मांग को जायज ठहराते हुए सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।