पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: मंदिर में प्रवेश करने वाले दलित युवक की पिटाई व अंगारों से दागने के मामले में पीडित के पिता ने सवर्णों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
आरोप है कि बेटे की बेरहमी से पिटाई के अलावा मंदिर अपवित्र होने के आरोप में 1.25 लाख रुपये और दो बकरों का दंड भी गांव के कुछ सवर्ण समाज के ग्रामीणों ने लगाया है।
उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में सालरा कौल महाराज मन्दिर में प्रवेश करने पर दलित युवक की पिटाई के बाद बैनोल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई। शनिवार को आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नोटियाल ने भी पीडित युवक के पिता अतर लाल से मुलाकात की। इस पर युवक के पिता ने उनके सामने आपबीती रखी। बताया कि उनके बेटे को बेरहमी से पीटा गया। इसके अलावा मंदिर अपवित्र होने के नाम पर अर्थदंड भी लगाया है।
आरोप है कि बीते 9 जनवरी की रात को बैनोल गांव के अनुसूचित जाति के युवक आयुष को सालरा स्थित मंदिर में बंधक बनाया गया था।
साथ ही उसे अंगारों से जलाया गया। जिससे आयुष घायल हुआ। आयुष का उपचार दून मेडिकल कालेज चल रहा है। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नोटियाल अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को मोरी के बैनोल पहुंच गये थे। पुलिस ने काफी रोकने का प्रयास किया। शनिवार को मंजीत नोटियाल समर्थकों के साथ पीड़ित के घर पहुंचे।