पुलिसकर्मियों के परिजनों ने दिया 4 घंटे का अल्टीमेटम, महिला दारोगा की चौतरफा निंदा..
4 घंटे में शासनादेश ना होने पर सड़क जाम करने की तैयारी..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन फिर से तूल पकड़ गया है। परिजनों ने सरकार को 4 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। 4 घंटे के भीतर शासनादेश जारी नहीं होता है तो सड़क जाम करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री आवास कूच करने के दौरान महिलाओं से अभद्रता करने पर बसंत विहार थाने की एक महिला दारोगा की चौतरफा निंदा हो रही है। सोशल मीडिया पर महिला दारोगा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव और फोटो भी वायरल हो रहे हैं।
ग्रेड पे की मांग कर रहे पुलिसकर्मियों के परिजनों ने लगातार दूसरे दिन भी गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पहले दिन के आंदोलन से कोई खास हलचल नजर नहीं आने के चलते अब आंदोलन कर रहे परिजनों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि यदि चार घंटे में ग्रेड पे का शासनादेश जारी नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन सड़क जाम करनी पड़ेगी।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस महकमा बेहद संवेदनशील नजर आ रहा है। आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं कुछ लोगों पर बारीकी से नजर भी रखी जा रही है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर सकती है। सोमवार को भी पुलिसकर्मियों के परिजनों ने सीएम आवास के लिए कूच किया था। हाथीबड़कला बैरियर पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, जिसके बाद दोनों पक्षों में धक्का मुक्की हुई और पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शाम को उन्हें छोड़ा गया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं से धक्का-मुक्की करने पर एक महिला दारोगा को लेकर पुलिस कर्मियों में आक्रोश देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर महिला दारोगा की निंदा करने वाले मैसेज और फोटो वायरल हो रहे हैं। ग्रेड पे का शासनादेश जारी न होने से परिजनों के साथ साथ पुलिसकर्मियों में भी नाराजगी पनप रही है। हालांकि मुख्यमंत्री अक्टूबर महीने में ही ग्रेड पर देने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन अभी तक शासनादेश जारी नहीं हुआ है।