
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी! पंच👊नामा- रूड़की: मकानों से नगदी या जेवरात चोरी होने के मामले से आपसे सामने अक्सर आए होंगे, लेकिन रुड़की में एक चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहा चोर एक घर से नगदी या जेवरात नही बल्कि घेर से कुंटलो गेंहू चोरी कर ले गए।

चोरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब किसान घर मे गहरी नींद सोया था, सुबह चोरी का पता लगने पर पीड़ित किसान ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई, उधर किसान की शिकायत पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली रूडकी के ग्राम शेरपुर का है। घटना की बाबत वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश गंगवार ने बताया कि शेरपुर निवासी किसान स्वराज सिंह जब अपने घर में सो रहा था, तो अज्ञात चोरों ने उसके घेर में रखे 4 कुंटल गेहूँ चोरी कर लिए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की जानकारी जुटा रही है।