
पंच👊नामा
रुड़की: ज्वालापुर क्षेत्र के बाप-बेटों ने रुड़की में अपनी बेटी की ससुराल पहुंच कर जमकर दबंगई दिखाई। घर में घुसकर मारपीट करने के साथ ही तोड़फोड़ भी की। इतना ही नहीं, नाबालिग बेटे और उसकी बीमार मां को भी नहीं बख्शा गया। आरोपी है कि बीमार व बुजुर्ग महिला को उठाकर बेड से नीचे फेंक दिया गया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लेकिन हमलावर सुबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तक उखाड़ ले गए। पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन आरोपियों ने जिस तरह दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया है,
उससे साफ पता चल रहा है कि उनके दिलों-दिमाग में कानून का खौफ कतई नहीं है। पीड़ित के साथ ही आसपास के लोग भी दहशत में हैं और उन्हें कानून की भाषा में कड़ा सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने कार्रवाई के निर्देश एसपी देहात शेखर सुयाल को दिए हैं।
———————————–
संपत्ति हड़पने के लिए हो रहे बार-बार हमले: गुल….पीड़ित गुल मोहम्मद खान निवासी सती मोहल्ला रुड़की में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ज्वालापुर कटहरा बाजार निवासी असलम खान पुत्र नजर खान रिश्ते में उसका चाचा है और ससुर भी है। आरोप लगाया कि असलम खान और उसके बेटे ताज मोहम्मद उर्फ लवी खान और नेक मोहम्मद लंबे समय से उसकी संपत्ति हड़पने की फिराक में हैं।
पहले भी कई बार रुड़की आकर मारपीट कर चुके हैं। बताया कि असलम खान और उसके दोनों बेटे ताज मोहम्मद उर्फ लवी खान व नेक मोहम्मद सोमवार की शाम दरवाजा तोड़कर गाली गलौच करते हुए उनके घर में घुस आए। आरोप है कि उसके छोटे नाबालिग भाई हमजा खान व माता रिहाना के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की।
इतना ही नहीं, हृदय रोग से पीड़ित उसकी मां को बेड से उठाकर नीचे फेंक दिया। हमले में भाई और उसकी मां को काफी चोटें आई। जाते-जाते आरोपियों ने घर और दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देते हुए घर व ऑफिस में लगे कैमरे को तोड़ डाले।
साथ ही डीवीआर भी चोरी कर ले गए। हालांकि, आरोपी बाप-बेटे तोड़फोड़ व डीवीआर चोरी कर ले जाते हुए आस-पास के कैमरों में कैद हो गए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार लगाई। एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि पीड़ित गुल मोहम्मद खान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।