
पंचनामा
पिरान कलियर: नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाने वाला कलयुगी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि रुड़की मार्ग स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने एक महिला ने पिरान कलियर थाने पर सूचना दी थी कि उसके पति शहादत पुत्र गनी मोहम्मद ने स्वयं की नाबालिक पुत्री के साथ बलात्कार किया है। जिसके संबंध में थाना पिरान कलियर पर मुकदमा अपराध संख्या 44/2023 पंजीकृत किया गया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उच्चाधिकारी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा सुराग रस्सी करते हुए आरोपी पिता शहादत पुत्र गनी मोहम्मद को रुड़की रोड मेहवड पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
————————————–
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता…..
1.शहादत पुत्र गनी मोहम्मद निवासी बेरबास थाना डुमरा जिला सीतामढ़ी बिहार हाल झुग्गी झोपड़ी होटल मूनलाइट के पीछे कलियर उम्र 45 वर्ष
———————————–
पुलिस टीम….
1. थानाध्यक्ष जहांगीर अली
2.म0 उ0नि0अंशु चौधरी
3. हेड कां0 इलियास अली
4.हेड कांस्टेबल सोनू
5.कॉन्स्टेबल राहुल नेगी
6.म0का0 सरिता राणा