
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: उधमसिंहनगर के रुद्रपुर में एक व्यक्ति ने अपने 15 वर्षीय बेटे की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने मामूली बात पर बेटे की शर्ट से ही उसका गला घोंट डाला। कारण ये रहा कि बालक बार-बार घर से रुपये चुरा लेता था। घटना की सच्चाई सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल की जांच में सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
————————————-
पारिवारिक तनाव बना हत्या की वजह…..देवदत्त गंगवार मूल रूप से पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं और चार साल से रुद्रपुर में पत्नी व दो बेटों के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। देवदत्त एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और ओवरटाइम मिलाकर 18 हजार रुपये कमाता था। आए दिन घर में रुपये चोरी होने को लेकर पत्नी और बेटे अंकित से विवाद होता रहता था।
बीते सोमवार को अंकित ने फिर 10 हजार रुपये चुरा लिए, जिससे गुस्साए पिता ने उसे पीटा। इस पर अंकित ने कह दिया, “इससे अच्छा तो मुझे मार ही दो।” इसी बात को लेकर पिता ने हत्या की योजना बना ली।
————————————-
हत्या की साजिश और क्रूर अंजाम…..मंगलवार सुबह देवदत्त दोनों बेटों को स्कूल छोड़ने निकला। छोटे बेटे लक्ष्य को स्कूल छोड़ने के बाद वह अंकित को बहाने से एक सुनसान मैदान में ले गया। वहां लकड़ी इकट्ठा करने का बहाना करके उसकी शर्ट उतरवाई और उसी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
फिर वह सीधे कंपनी चला गया और अपने सहकर्मी के मोबाइल से आवाज बदलकर अपने भांजे अभिषेक को फोन कर सूचना दी कि अंकित एक खाली मैदान में बेहोश पड़ा है।
————————————-
CCTV और कॉल डिटेल से टूटा मामला…..पुलिस ने जब घटनास्थल से स्कूल तक के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक वीडियो में अंकित अपने पिता के साथ जाता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने देवदत्त और अभिषेक से सख्ती से पूछताछ की तो देवदत्त ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
————————————-
पुलिस की सक्रियता से खुला मामला…..एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर बनी विशेष टीमों ने महज कुछ घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझा ली। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।