अपराधहरिद्वार

चोरी पकड़े जाने के डर से पेंटर नसीम ने दिया था बुजुर्ग महिला को गंगनहर में धक्का..

गंगनहर से शव बरामद, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और टीम वर्क से खोला राज़, एसएसपी अजय सिंह ने किया पर्दाफाश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: ज्वालापुर की बुजुर्ग महिला की हत्या में आखिरकार परिचित पेंटर का हाथ निकल कर सामने आया। घर में काम करने के दौरान जेवरात चोरी करने के बाद पेंटर को पकड़े जाने का डर सता रहा था।

फाइल फोटो

इसलिए वह चोर का नाम उजागर करने के लिए एक बाबा से मिलाने का झांसा देकर बुजुर्ग महिला को पथरी पुल के पास ले गया और नहर में धक्का दे दिया।

फाइल फोटो

पुलिस ने महिला का शव बरामद करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर 48 घंटों के भीतर मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुजुर्ग की हत्या का पर्दाफाश किया।ज्वालापुर के मोहल्ला झाड़ान निवासी व्यापारी नेता स्वर्गीय अरविंद मंगल के बेटे निखिल मंगल ने कोतवाली में तहरीर देेकर बताया कि उनकी मां सुनीता मंगल सोमवार की सुबह आठ बजे घर से किसी काम से निकली थी।

फाइल फोटो

वह ई-रिक्शा में सवार हुई। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिवार ने अपने स्तर से खोजबीन की। रिश्तेदारों और परिचितों के घर पता करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी। शुरूआती छानबीन में अनहोनी की आशंका सामने आने पर आला अधिकारी भी इस मामले में सक्रिय हो गए। पुलिस टीम ने घर में आने जाने वाले एक परिचित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो काफी हद तक कहानी साफ हो गई। बुधवार को गंगनहर से सुनीता मंगल का शव बरामद हो गया।

फाइल फोटो

जिला पुलिस कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे ज्वालापुर के मोहल्ला पांवधोई निवासी पेंटर नसीम का हाथ निकल कर सामने आया है। कुछ दिन पहले नसीम ने महिला के घर पुताई करने के दौरान जेवरात चोरी किए थे। महिला को उस पर शक हो गया था इसलिए जेल जाने से बचने के लिए उसने हत्या की योजना बनाई और महिला को गंगनहर में धक्का दे दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। मामला विश्वासघात का शिकार हुई बुजुर्ग महिला से जुड़ा है, इसलिए आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव, प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका तोमर, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह और सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल मौजूद रहे।—————————————-
“सीसीटीवी कैमरे बने मददगार…
गुमशुदगी के रूप में दर्ज हुए मामले का हत्या के रूप में पटाक्षेप होने में सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए खासे मददगार साबित हुए। पुलिस ने कैमरे खंगाले तो देखा कि महिला ई रिक्शा में एक व्यक्ति के साथ बैठकर जाती नजर आ रही है।

फाइल फोटो

पुलिस ने रिक्शा चालक को ढूंढ कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला और उस व्यक्ति को उसने पथरी रौ पुल के पास छोड़ा था और चालक का नम्बर लेकर वहीं पर इंतजार करने को कहा गया। पुलिस ने महिला के मोबाइल फोन की लोकेशन निकाली तो उसी जगह पाई गई। कॉल डिटेल निकालने पर एक संदिग्ध नंबर पुलिस के हाथ लगाओ और उसकी लोकेशन भी पथरी रो पुल के पास ही निकली तब।

गंगनहर और ई रिक्शा के फाइल फोटो

पुलिस ने नसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की और कुछ देर में ही उसने अपना पूरा काला कारनामा पुलिस के सामने खोल कर रख दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी ने महिला को नहर में धक्का देने से पहले पूजा और झाड़ फूंक का हवाला देते हुए उनके कुंडल आदि जेवरात उतरवा लिए थे। आरोपी के घर से पूर्व में चुराए गए जेवर और कुंडल जेवरात आदि बरामद कर लिए गए हैं।
—————————————-
‘नाम पता आरोपी……
नसीम पुत्र मीर हसन निवासी पॉवधोई ज्वालापुर हरिद्वार।
————————————–
बरामदगी…….
1. पीली धातु के कुण्डल- 04 अदद
2. पीली धातु की अंगूठी – 01 अदद
3. पीली धातु के धागे – 02 अदद
4. पीली धातु की लॉग- 01 जोड़ी
5. पीली धातु का पैडल – 01 अदद
6. सफेद धातु की पायल – 01 जोड़ी
7. चाँदी के सिक्के एवं अन्य सामान
—————————————-
“पुलिस टीम कोतवाली ज्वालापुर…..
1- निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा
2- SSI सन्तोष सेमवाल
3- उ0नि0 विकास रावत
4- उ0नि0 विजेन्द्र
5- हे0का0 प्रेम सिंह
6- कां0 सन्दीप कुमार
7- कां0 सुनील कुमार
—————————————-
CIU टीम
1- प्रभारी रणजीत तोमर
2- कां0 वसीम अकरम,
3- कां0 उमेश कुमार
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना के अनावरण में हैड कांस्टेबल प्रेम, कांस्टेबल सुनील व संदीप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!