अपराधहरिद्वार

फिल्मी अंदाज़ में की जा रही नशा तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस ने कार की डिग्गी से बरामद किए 2915 नशीले इंजेक्शन..

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर "ड्रग्स फ्री देवभूमि" अभियान के तहत हुई कार्रवाई..

पंच👊नामा
रुड़की: उत्तराखंड को “ड्रग्स फ्री देवभूमि” बनाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की मुहिम ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। नशा तस्करी की जड़ों को उखाड़ फेंकने की दिशा में लगातार सक्रिय CIU रुड़की और कोतवाली रुड़की की संयुक्त टीम ने एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो फिल्मी अंदाज़ में कार की डिग्गी में नशीले इंजेक्शन छिपाकर तस्करी कर रहा था।पुलिस को डमडम चौक, रुड़की में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार से 2915 नशीले इंजेक्शन (Tramadol Hydrochloride 100 mg/2 ml) कुल मात्रा 5830 ml और ₹50,000 की नगदी बरामद हुई। यह रकम तस्कर ने अवैध इंजेक्शनों को बेचकर कमाई थी।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुलेमान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम बुढ्ढाहेड़ी, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी पहले भी NDPS एक्ट के तहत तीन मुकदमों में नामजद रह चुका है।
————————————–
नशा तस्करी का तरीका…..सुलेमान व्हाट्सएप के माध्यम से बाहरी राज्यों के सप्लायर्स से संपर्क कर सस्ते दामों में नशीले इंजेक्शन खरीदता और फिर उन्हें रुड़की व हरिद्वार क्षेत्र में ऊँचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। पुलिस ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त वाहन कीगर कार को भी जब्त कर लिया गया है।
————————————–
ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा…..एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशों के तहत हरिद्वार पुलिस ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सप्लायर्स की तलाश में जुट गई है और जल्द ही पूरी सप्लाई चेन को कानून के घेरे में लाया जाएगा।
————————————–
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका…..1:- अंकुर शर्मा (CIU प्रभारी)
2:- हे0का0 अश्वनी यादव
3:- का0 महिपाल तोमर
4:- का0 राहुल नेगी
5:- का0 अजय काला
————————————–
कोतवाली रुड़की टीम….
1:- उ0नि0 विजय थपलियाल
2:- अ0उ0नि0 अषाड सिंह पंवार
3:- म0हो0गा0 अरुणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!