पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस ने आखिरकार प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। हालांकि आपके प्रिय समाचार पोर्टल “पंच👊🏻नामा… ने सबसे पहले इस खबर को ब्रेक किया था। लेकिन राजनीतिक हल्को में सूची पर सवाल उठ रहे थे। यहां तक कि कांग्रेस के एक आला नेता ने तो सूची को फर्जी भी करार दे दिया था। बावजूद इसके रात में आखिरकार हाईकमान ने सूची जारी कर दी। सूची के अनुसार “पंच👊🏻नामा की खबर पर मुहर लगी है।
फिलहाल कांग्रेस ने 17 में से कुल 11 टिकट ही जारी किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर, देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना,लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं, डोईवाला से मोहित उनियाल, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जत्ती, खानपुर से सुभाष कुमार, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, कालाढूंगी से महेंद्र पाल व लालकुआं से संध्या डालाकोटी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। हरिद्वार ग्रामीण सीट पर रस्साकशी का दौर जारी है। वहीं रुड़की सीट पर भी सहमति नहीं बन पाई है। दरअसल हरिद्वार ग्रामीण सीट पर अनुपमा रावत के नाम पर प्रीतम गुट राजी नहीं है। दूसरी तरफ रुड़की सीट पर पूर्व मेयर यशपाल राणा और मनोहर लाल शर्मा के बीच टिकट को लेकर द्वंद चल रहा है। हरीश रावत और प्रीतम सिंह दोनों ही अपने-अपने गुट के दावेदारों को टिकट दिलाने पर अड़े हुए हैं।
अब आपको विश्वास हो गया होगा कि आपका समाचार पोर्टल “पंच👊🏻नामा ना सिर्फ सबसे पहले आपको खबर उपलब्ध कराता है, बल्कि प्रमाणिकता के आधार पर ही ख़बर आप तक पहुंचाता है। आप सब पाठकों का प्यार और सहयोग ऐसे ही बना रहे। हमारा पूरा प्रयास है कि आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरे और विश्वसनीयता को बरकरार रखें। जय हिंद 🇮🇳 जय भारत..!!