हर की पैड़ी के पास खाने के होटल में लगी आग, अफरा-तफरी..
भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी पुलिस, आग बुझा रही दमकल टीम..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरकी पैड़ी के समीप एक होटल में आग लगने से अफ़रा-तफरी मच गई। सूचना पर हर की पैड़ी पुलिस चौकी से एक टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए किनारे किया। दमकल टीम को मौके पर बुलाया गया है। आग इतनी जबरदस्त है कि उसकी लपटे बाहर तक निकल रही हैं। पुलिस का प्रयास है कि कोई जनहानि ना हो पाए।
ऐसा बताया गया है कि खाने-पीने के होटल में अचानक आग लग गई आसपास गैस सिलेंडर रखे होने से खतरा बढ़ सकता है, इसलिए पुलिस भीड़ को दूर हटाने की जद्दोजहद में लगी है।
शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान समेत पुलिस टीम मौके पर है और मायापुर फायर स्टेशन से एक दमकल टीम आग बुझाने के लिए पहुंच रही है।
भीड़ और अतिक्रमण के चलते दमकल टीम को मौके पर पहुंचने में थोड़ी मशक्कत भी पेश आ रही है।
यह भी बताया जा रहा है कि सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं है।
दमकल ने पाया आग पर काबू….
अग्निकांड की सूचना पर मायापुर से दो फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुँची, दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर बमुश्किल काबू पाया। खाने के ढाबे में लगी आग के कारण आसपास की दुकानें अभिषेक ट्रेवल्स व नीरा वेरायटी स्टोर भी आग की चपेट में आगये, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, इस अग्निकांड में तीन दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया, गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई।