मोहर्रम के अखाड़े में करतब दिखा रहे युवक के मुंह में लगी आग, मची अफरा-तफरी..
युवक अस्पताल में भर्ती, पूरी घटना मोबाइल कैमरों में हुई कैद। आप भी देखें वीडियो..
पंच👊नामा
केएस चौहान, हरिद्वार: मोहर्रम के अखाड़े में करतब दिखा रहे एक युवक के मुंह में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, युवक अपने मुंह में पेट्रोल डालकर आग के करतब दिखा रहा था। मुंह में आग लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर का है। युवक के मुंह में आग लगने की पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने मोहर्रम की दस तारीख को नवासा-ए-रसूल हजरत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ इराक के कर्बला के मैदान में हक और इंसानियत की खातिर जालिम बादशाह यजीद से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इमाम हुसैन ने शहीद होना कबूल किया, लेकिन बुराई और झूठ, यजीद की फौज के सामने झुकना कुबूल नहीं किया। इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम की 9 और 10 तारीख उनके मजार के मॉडल के रूप में ताजिया निकाला जाता है। साथ ही युवा अखाड़े में लाठी तलवार के करतब भी दिखाते हैं। आग के करतब दिखाने से अमूमन मना किया जाता है। इसके बावजूद कुछ युवक आग के अलावा कई खतरनाक कारनामों को अंजाम देते हैं। सलेमपुर गांव
में रविवार रात अखाड़ा खेलने के दौरान कुछ लड़के मुंह में पेट्रोल डाल आग निकाल रहे थे।
इसी दौरान पेट्रोल एक युवक के मुंह पर ही आ गिरा। जिससे वह बुरी तरह से जल गया। जिससे भीड़ में अफरा-तफरी मच गई युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस समय यह हादसा हुआ भीड़ में मौजूद कई लोग अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। यह घटना भी कैमरे में कैद हो गई और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इस घटना को देखते हुए सलेमपुर सहित आस-पास के गांवों और ज्वालापुर शहर में आग के करतब दिखाने पर सख्त मनाही की गई है। अखाड़ा के खलीफाओं की ओर से इस तरह का कोई भी करता हूं ना करने की हिदायत दी गई है।