पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: श्यामपुर क्षेत्र के कांगड़ी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। मंदिर से चोरी करने वाले आरोपी के साथ ही कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने चोर और कबाड़ी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शनिवार रात ग्राम कांगड़ी के सोमेश्वर महादेव मंदिर से अज्ञात चोर नाग फन और अन्य धातु की पूजन सामग्री चोरी कर ले गए थे। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
जिसमें एक चोर पहले हाथ जोड़कर भगवान भोलेनाथ को प्रणाम करते हुए दिख रहा था और फिर शिवलिंग पर रखा नाग लेकर फरार हो जाता है।
मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्य्क्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से चोरों की पहचान की।
सोमवार को पुलिस ने चंडीघाट स्थित गौरीशंकर पार्किंग के पास से दोनों आरोपियों को चोरी की गई धातु सामग्री सहित गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान दिनेश चौधरी (28 वर्ष) पुत्र किशनपाल चौधरी निवासी दौराला, मेरठ (उ.प्र.) और शाहनूर (20 वर्ष) पुत्र अशफाक निवासी मोहल्ला चौहानान, ज्वालापुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने उनके कब्जे से पीली धातु की टूटी नाग फन, पीली धातु की थाली और तांबे का छोटा लोटा बरामद किया है। बताएं की चोरी की घटना को दिनेश ने अंजाम दिया था। जबकि दूसरे आरोपी अशफाक ने चोरी का सामान खरीदा था।
दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा की नेतृत्व में टीम में उपनिरीक्षक नवीन सिंह चौहान (विवेचक), व.उ.नि. मनोज रावत, कॉन्स्टेबल अनिल रावत, राहुल देव और तेजेंद्र सिंह शामिल रहे।
