अपराधहरिद्वार

दोस्ती में दगा देकर पहले छीनी गर्लफ्रेंड, फिर उड़ाया मज़ाक, गुस्से में पागल हुए युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर कर दिया कत्ल..

शराब पिलाने के बहाने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई गुत्थी, निशानदेही पर झाड़ियों से बरामद हुआ शव..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दोस्त की गर्लफ्रेंड कब्जाने वाले एक युवक को दगाबाजी की सजा जान देकर चुकानी पड़ी। बदले की आग में सुलग रहे युवती के पहले प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची और शराब पिलाने के बहाने चाकू से गला रेतकर कत्ल कर दिया।

फाइल फोटो: चाकू से हत्या

घटना औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में हुई। कत्ल का राजफाश न हो सके, इसके लिए आरोपियों ने युवक शव छिपाने से लेकर सिम तोड़ने, मोबाइल नहर में फेंकने का मंसूबा भी पूरा किया, मगर कानून की नजरों से नहीं बच सके। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न सिर्फ 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया। बल्कि उनकी निशानदेही पर शव बरामद करते हुए सभी सुबूत भी अपने कब्जे में ले लिए। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने सनसनीखेज घटना का त्वरित खुलासा करने पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी की पीठ भी थपथपाई।
—————————————एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में रामनगर कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाला विनीत बुधवार की शाम घर से सब्जी लेने की बात कहकर निकला था। लेकिन वापस नही लौटा। उसके भाई बिजेंद्र पाल निवासी काकड़ा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व में कए टीम ने गुमशुदगी दर्ज कर पड़ताल शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में विनीत अपने दोस्तों के साथ बाइक पर जाता दिखा। जबकि उसका मोबाइल फोन नंबर भी स्विच ऑफ था। पुलिस ने उसके दोस्त अंकुश निवासी बिरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी सुभाष एनक्लेव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।
—————————————
दोस्त के मोबाइल से की थी प्रेमिका से बात….अंकुश ने कुबूल किया कि कुछ समय पहले अपनी प्रेमिका से बातचीत करने के लिए विनीत का मोबाइल फोन लिया था, उसके बाद विनीत ने उसकी प्रेमिका से बातचीत करनी शुरू कर दी। विनीत से प्रेम-संबंध शुरू होने के बाद प्रेमिका ने उससे नाता तोड़ दिया। बताया कि विनीत ने इस मामले को लेकर उसका मजाक भी उड़ाया था। इसलिए उसने अपने दोस्त सचिन निवासी सुभाष एनक्लेव और जॉनी उर्फ अनंत निवासी पुरबालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर विनीत की हत्या की योजना बनाई। प्लानिंग के तहत विनीत को शराब पिलाने के बहाने वे डैंसो चौक से कुछ दूरी पर एक सुनसान जगह ले गए।

फाइल फोटो: शराब

शराब पीने के बाद शौच के बहाने थोड़ा और आगे ले गए और झाड़ियों में चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। सिम तोड़ने के बाद उसका मोबाइल फोन गंगनहर में फेंक दिया। सीओ सदर शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मृतक और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं।

फाइल फोटो: शव

आरोपियों की निशानदेही पर झाड़ियों से विनीत शव बरामद कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल बाइक, चाकू, विनीत के मोबाइल की बैट्री का टूटा टुकड़ा, कोल्ड ड्रिक्स की बोतल, खाने के सामान के खाली पैकेट, खाली शराब की बोतल और विनीत की चप्पल भी कब्जे में ले ली गई है।
—————————————

फाइल फोटो: सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी

पुलिस टीम में उप निरीक्षक महिपाल सैनी, उप निरीक्षक इंदर सिंह, उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, कांस्टेबल मनीष, गजेंद्र और अनिल कंडारी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!