
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: नशे की लत पूरी करने के लिए पहले उधार लिया, उसके बाद मोटरसाइकिल को गिरवी रखकर मकान मालिक के घर ही लूट की योजना बनाई, योजना के तहत लूट को अंजाम भी दिया गया लेकिन ये होशियार ज्यादा दिन तक नही चल सकी।

पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनो किरायदारों को गिरफ्तार ही नही किया बल्कि उनके कब्जे से लूटा गया सौ प्रतिशत माल भी बरामद कर लिया। दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

दरअसल बीते दिन कोतवाली डोईवाला में राजेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र शेर सिंह बिष्ट निवासी नागल ज्वालापुर डोईवाला ने तहरीर देकर बताया कि 8 मई को वह परिवार संग एक कार्यक्रम में बाहर गए थे, घर मे बुजुर्ग माता अकेली थी, जब वह वापस लौटे तो उनकी माता घायल अवस्था मे जमीन पर पड़ी थी।

पूछताछ करने पर बुजुर्ग माँ ने बताया रात को 11 बजे छत के रास्ते दो नकाबपोश लोग आए और उनपर हमला करते हुए सोने की चेन, पर्स व आंगन में खड़ी स्कूटी उठाकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने में बुजुर्ग माता ने अपने किरायदारों पर शक जताया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने कोतवाली प्रभारी डोईवाला को तत्काल घटना के अनावरण के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिसपर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

जिसके फलस्वरूप टीम ने मुखबिर की सूचना पर काली माता मंदिर के पास लालतप्पड़ पर चेकिंग के दौरान घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को धरदबोचा। जिनके कब्जे से लूटी गई चेन, स्कूटी व नगदी भी बरामद कर ली गई। दोनो को कोतवाली लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया वह दोनो पुताई का काम करते है और नशे के आदि है। नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने काफी लोगों से कर्ज लिया हुआ है और अपनी मोटरसाइकिल भी 10 हजार में गिरवी रखी है। कर्ज और मोटरसाइकिल छुड़ाने के लिए उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
—————————————-
गिरफ्तार आरोपी…..
1:- मनीष त्यागी पुत्र लोकेश त्यागी निवासी ग्राम नकीतपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश
2:- भरत पुत्र भीमराम निवासी ग्राम पिलवाड़ा जिला सिरोही राजस्थान
—————————————-
पुलिस टीम में….
1:- उपनिरीक्षक रमन सिंह बिष्ट
2:- उपनिरीक्षक नन्दलाल रूडी
3:- हेडकांस्टेबल देवेंद्र नेगी
4:- कांस्टेबल हंसराज
5:- कांस्टेबल धर्मेंद्र नेगी
6:- हेडकांस्टेबल एसओजी किरण कुमार