
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: दारोगा भर्ती गड़बड़ी के मामले में एसटीएफ ने सोनीपत हरियाणा के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में गड़बड़ी के तार हरिद्वार के नामी संस्थान एसडीआईएमटी यानि स्वामी दर्शनानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी से जुड़े पाए गए हैं।

एसटीएफ इस मामले में जल्द ही कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। दूसरी तरफ पटवारी और जेई भर्ती परीक्षा रद्द करने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अब ऐई की परीक्षा भी रद्द कर दी है। यह परीक्षा भी दोबारा कराई जाएगी।

एसटीएफ के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि दारोगा भर्ती मामले में प्रवीण कुमार निवासी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि दारोगा भर्ती मामले में आयोग की ओर से परीक्षा करवाने के लिए ठेका दिया गया था।

इसमें कुछ आरोपियों ने मिलकर हरिद्वार के स्वामी दर्शनानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी को हायर कर दिया। पेपर के दौरान इस इंस्टीट्यूट में गड़बड़ी सामने आई थी। इसी इंस्टीट्यूट से संबंधित चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जल्द ही कुछ और गिरफ्तारी की जाएगी।

दूसरी, तरफ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ऐई भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। दरअसल, पटवारी पेपर लीक कांड सामने आने के बाद पटवारी और जेई की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब आयोग ने ऐई परीक्षा को भी रद्द कर दिया है।