
पंच👊नामा
रुड़की: उपचुनाव में जीत के बाद विजयी जुलूस में तांडव मचाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोप है कि जीत के जश्न में बिना अनुमति जुलूस निकाला गया।

दूसरी पार्टी के समर्थकों के मकान और दुकानों पर पत्थर व लाठी डंडों से हमला किया गया साथ ही पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार करते हुए शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को चिन्हित किया और 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

तीन दिन पूर्व मंगलौर विधानसभा में हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित हुआ था जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को हराकर जीत दर्ज कराई थी।

काजी की जीत पर उनके समर्थकों ने पूरे मंगलौर क्षेत्र में विजयी जुलूस निकाला, आरोप है कि अगले दिन भी सैकड़ो समर्थकों ने मंगलौर में बिना अनुमति डीजे के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान दूसरी पार्टी के समथकों के मकानों और दुकानों पर पत्थरों से हमला किया गया, वही पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की गई। सरेआम सड़क पर जाम लगाने व शांति व्यवस्था भंग सम्बंधित शिकायत पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने एसपी देहात व सीओ मंगलौर को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिसपर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल अनगिनत वीडियोज व मैन्युअल तरीके से हुड़दंगइयों को चिन्हित करते हुए पांच आरोपी जुऐब पुत्र इरफान, शुऐब पुत्र अबरार, साकिब पुत्र कामिल, सनाउल्लाह पुत्र शमशाद व दिलनवाज पुत्र इरफान निवासीगण को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ के बाद सभी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।