अपराधहरिद्वार

बुलेट पर उड़ रहे थे पांच “परिंदे, एक ने तमंचे के साथ किया वीडियो शूट, पुलिस ने उतारा सबका भूत..

पुलिस ने सीज की बुलेट, मुकदमा दर्ज हुआ तो हाथ जोड़कर मांगी माफी, देखें दोनों वीडियो..

पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार/नितिन गुड्डू, हरिद्वार: बुलेट पर दो के बजाय तीन नहीं, बल्कि पांच युवक सवार हुए। एक का हाथ दूसरे के कंधों पर, दूसरे का हाथ तीसरे की पीठ पर, चौथे के हाथ में बुलेट का हैंडल और पांचवा कंधे पर सवार। भाई ऐसी कौन सी आफत आ गई। कहां जंग लड़ने जा रहे हो। पुलिस ने पीछे से आवाज देकर रोका तो सबकी हवा सरक की गई। बस फिर क्या था, पहला दूसरे से तेज और तीसरा उससे आगे। चौथे का तो पता ही नहीं चला। भागने की कोशिश करने पर पुलिस ने उन्हें धर लिया। पुलिस के मुताबिक शाहिद पुत्र फानू नि इक्कड़खुर्द पथरी हरिद्वार अपने 04 अन्य साथियो के साथ बुलेट वाहन सं UK08 AU 0895 पर इक्कड़खुर्द से सुक्रासा स्टंटबाजी करते हुए जा रहे थे।

बुलेट सीज कर कायदे से नियम का पाठ पढ़ाया। जिसके बाद परिंदे हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए। जबकि दूसरे मामले में तमंचे के साथ वीडियो बनाने के शौकीन एक होनहार युवा को भी पुलिस ने बखूबी सबक सिखाया।

फाइल फोटो: पुलिस कप्तान अजय सिंह

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने यह दोनों कार्रवाई की है। पहला मामला पथरी क्षेत्र का है। इंस्पेक्टर पथरी रमेश तनवार ने बताया कि हुड़दंग मचाने वालों की बुलेट सीज कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। दूसरी तरफ तमंचे के साथ रील बनाने वाले एक और धुरंधर को पुलिस ने वीडियो के आधार पर दबोच लिया। सिडकुल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक तमंचे के साथ नजर आ रहा था। छानबीन करते हुए आरोपी अरुण पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बाबरी थाना बाबरी जिला शामली उ0प्र0 हाल पता ब्रहमपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जिस मोबाइल से आरोपी ने वीडियो बनाई थी। उसे भी जब्त कर लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। पुलिस टीम में अ0उ0नि0 सुभाष रावत, कानि0 संदीप सिंह व मोहन सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!