
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जिले के पांच उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। सिविल लाइंस कोतवाली के एसएसआई प्रदीप तोमर को हटाकर गंगनहर कोतवाली भेज दिया गया है। जबकि यहां से नरेश गंगवार को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली का नया एसएसआई बनाया गया। थाना झबरेड़ा में तैनात उपनिरीक्षक नरेंद्र रावत को हरिद्वार कोतवाली की औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी और इकबालपुर चौकी प्रभारी हाकम सिंह को कोतवाली मंगलोर भेजा गया है। जबकि मंगलौर से मनोज कुमार को इकबालपुर चौकी प्रभारी बनाकर रवाना किया गया है। रुड़की कोतवाली से एसएसआई प्रदीप तोमर को हटाने के पीछे हालांकि जनहित को कारण बताया गया है, लेकिन कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। कुछ दिन पहले प्रदीप तोमर ज्वालापुर कोतवाली में एसएसआई के तौर पर तैनात थे। अचानक उन्हें रुड़की सिविल लाइन कोतवाली एसएसआई बना दिया गया था। दूसरी तरफ ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई बनाए गए अंशुल अग्रवाल को कुछ दिन पहले ही अचानक हटा दिया गया था। ऐसा बताया गया है कि कुछ और थाना, कोतवाली और चौकी प्रभारियों के फेरबदल बहुत जल्द हो सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि एक कोतवाली प्रभारी की कुर्सी किसी भी समय हिल सकती है।