पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: देहरादून में दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर टप्पेबाज ने पांच लाख की नकदी से भरा बैग उड़ा दिया। देहरादून पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी कि हरिद्वार में गंगनहर में डूबे दो भाइयों की तलाश कर रही एनडीआरएफ को बैग नहर में तैरता मिला। बैग मिलने की सूचना पर पीड़ित कारोबारी आनन-फानन में हरिद्वार पहुंचा, लेकिन बैग के अंदर से नकदी गायब थी। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की मदद से टप्पेबाज तक पहुंचने में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, देहरादून में बिंदाल पुल के पास मानस बत्रा की रेडिमेट गारमेंटस की शॉप है। बुधवार की सुबह उनकी कार शॉप के बाहर खड़ी थी। दिनदहाड़े एक टप्पेबाज ने कार का शीशा तोड़कर कार के अंदर से पांच लाख की नकदी से भरा बैग चोरी कर लिया और फरार हो गया। दिनदहाड़े पांच लाख की टप्पेबाजी से हड़कंप मच गया। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बैग में पांच लाख की नकदी के अलावा चेक व कुछ जरूरी दस्तावेज थे। देहरादून की पुलिस अभी एफआइआर भी दर्ज नहीं कर पाई थी कि हरिद्वार में बैग मिलने की सूचना से पीड़ित व्यापारी को राहत की उम्मीद जाग उठी। यहां मंगलवार को गंगनहर में डूबे दो सगे भाईयों को तलाश रही एनडीआरएफ की टीम को बैग पानी में तैरते मिला। माना जा रहा है कि सिंहद्वार के आस पास यह बैग गंगनहर में फेंका गया है। युवा नेता सागर बत्रा की सूचना पर पीड़ित व्यापारी मानस बत्रा हरिद्वार पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालने में जुटी है, ताकि टप्पेबाज को पकड़ा जा सके। बताया जा रहा है कि देहरादून में कार का शीशा तोड़कर टप्पेबाजी की घटनाएं हर दिन बढ़ रही हैं, ऐसा माना जा रहा है कि टप्पेबाजी करने वाला कोई गिरोह इन दिनों राजधानी में डेरा डाले हुए है।