
पंच👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रूड़की: सगाई के बाद दहेजलोभियों ने शादी से इंकार कर दिया। आरोप है कि वर पक्ष ने वधु पक्ष से शादी के एवज में 15 लाख रुपये की मांग की, मना करने पर रिश्ता तोड़ दिया।

पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो माह पूर्व सगाई में उन्होंने 5 लाख की नगदी, सोने चांदी के आभूषण और एक बाइक भी दी थी, लेकिन लड़के पक्ष के लोग लालच में आगए और शादी से पहले ही पैसों की मांग कर दी, मना करने पर शादी से इंकार कर दिया गया। मामला कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र का है।

घटना की बाबत एसआई बारू सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के मुताबिक़ युवती की सगाई 2 महीने पहले मंगलौर क्षेत्र में युवक से तय हुई थी। सगाई में युवती पक्ष ने वर पक्ष को 5 लाख रूपये की नगदी, 4 लाख के आभूषण और एक बाईक दी थी।

बताया गया है कि ये शादी नवम्बर 2023 में होनी थी। आरोप है कि इसी बीच युवक के पिता ने वधू पक्ष से 15 लाख रूपये की ओर मांग कर दी। यह रकम न देने पर उसने रिश्ता तोड दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
