अपराधहरिद्वार

एसएसआई व चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर..

देर रात निरीक्षण के दौरान लापरवाही सामने आने पर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने की कार्रवाई..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती की घटना में पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट और तत्कालीन रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि मंगलौर में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की घटना के बाद कस्बा चौकी प्रभारी नवीन नेगी समेत तीन अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

फाइल फोटो: पुलिस

गुरुवार रात जारी आदेश के अनुसार पुलिस कप्तान ने ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट, कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी और मंगलौर की कस्बा चौकी प्रभारी नवीन नेगी को लाइन हाजिर कर दिया। इनके अलावा मंगलौर कोतवाली के हेड कांस्टेबल मनोज और कांस्टेबल उत्तम सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया है।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

——————————-
इन मामलों में हुई कार्रवाई……
शहर क्षेत्र में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 01 सितंबर को श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर डकैती व दिनांक 03 सितंबर को अवधूत मंडल आश्रम के नजदीक मॉर्निंग वॉक हेतु निकली महिला से चेन स्नैचिंग एवं गोली चलने की घटनाओं को एसएसपी ने अति गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी को जांच सौंपी थी।

फाइल फोटो: पुलिस

जांच रिपोर्ट में निष्कर्ष के आधार पर “प्रथम दृष्टया पुलिस अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता परिलक्षित होने पर” वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्वालापुर राजेश बिष्ट व उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी (तत्कालीन प्रभारी चौकी रेल) को एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किए जाने के आदेश जारी किये गये।

काल्पनिक फोटो: पुलिस

वहीं, देहात क्षेत्र में कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत चौकी कस्बा बाजार रुड़की, मंगलौर हाईवे पर 09 सितंबर को तीन अज्ञात बाइक सवारों के पीड़ित की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उसका बैग छीनकर ले जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सीओ मंगलौर को प्रकरण की जांच सौंप गई। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कड़ी कार्रवाई से जनपद पुलिस फोर्स को स्पष्ट संदेश दिया है कि कर्तव्यों में लापरवाही पाए जाने पर किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!