पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लगातार हो रही बारिश से लक्सर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। आसमान से लगातार बारिश बरसने के साथ ही नदियों का पानी भी कई गांवों में घुस रहा है। अफरा-तफरी के इस माहौल में पुलिस ही कावड़ियों और आम ग्रामीणों की मदद कर बनी हुई।
सीओ मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह और उनकी टीम लगातार सड़क पर उतरकर रेस्क्यू में जुटी है।
पानी के तेज बहाव में कोई कावड़िया या आम यात्री ना बह जाए, इसके लिए पुलिसकर्मी खुद वाहनों को पकड़कर रास्ता पार रहे हैं।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पूरे जिले की पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड़ पर है जो कि जैसे जैसे डाक कावड़ की संख्या बढ़ रही है। वैसे-वैसे पुलिस की चुनौतियां बढ़ती जाती है।
लगातार हो रही बारिश ने परेशानी और बढ़ा दी है। एसएसपी के साथ ही एसपी क्राइम व यातायात रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल और सीओ निहारिका सेमवाल लगातार बारिश के बीच घूम घूम कर यातायात को सुचारू कराने में लगे हैं।
इसी तरह देहात क्षेत्र में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने अधीनस्थों के साथ मिलकर कमान संभाली हुई है। लक्सर क्षेत्र में बारिश और नदियों के पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हैं।
बरसाती पहनकर हाथ में डंडा लिए सीओ मनोज ठाकुर यातायात को सुरक्षित मार्ग की ओर भेज रहे हैं। ताकि हादसों को रोका जा सके।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह भी अपनी टीम के साथ क्षेत्र के महत्वपूर्ण मार्गों पर घूम-घूम कर कावड़ियों को सुरक्षित रवाना करने में लगे हुए हैं।
पुलिस का पूरा फोकस है कि कोई भी कावड़िया या फिर आम यात्री दुर्घटना का शिकार ना होने पाए।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बारिश के बीच डाक कावड़ के वाहनों को लगातार हरिद्वार से रवाना किया जा रहा है, ताकि भीड़ का दबाव न बढ़े।
