हरिद्वार

“फैक्ट्री में घुसा बाढ़ का पानी, अंदर फंस गए 52 मजदूर, पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान..

प्रबंधन, मजदूर और परिजन बोले, थैंक्यू हरिद्वार पुलिस..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहमदपुर में स्थित उत्तम डिस्टिलरी फैक्ट्री में मंगलवार तड़के अचानक बाढ़ का पानी घुस जाने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में मौजूद करीब डेढ़ सौ कर्मचारियों में से 52 मजदूर पानी में फंस गए थे। समय रहते मिली सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड और जल पुलिस की टीमें भी तत्काल मौके पर भिजवाने के निर्देश दिए। नतीजतन सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। प्रबंधन, मजदूरों और उनके परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
————————————–
कंट्रोल रूम को तड़के 04:37 बजे मिली सूचना….पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 4:37 बजे कंट्रोल रूम 112 पर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि अहमदपुर की डिस्टिलरी में पानी घुस गया है और दर्जनों मजदूर फंसे हुए हैं।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप राठौर, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, रात्रि अधिकारी राकेश सिंह, थाना मोबाइल, HP-4 पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। साथ ही फायर ब्रिगेड और जल पुलिस को भी अलर्ट कर कंट्रोल रूम से रवाना किया गया।
————————————–
घंटा भर चला रेस्क्यू, मजदूरों को निकाला बाहर…..मौके पर पहुंचकर पुलिस और बचाव टीमों ने राहत कार्य शुरू किया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फंसे हुए सभी 52 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
————————————–
पुलिस की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा…..हरिद्वार पुलिस की तत्परता और आपात सेवाओं के बेहतरीन समन्वय से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। फिलहाल पुलिस टीम मौके पर निगरानी बनाए हुए है और पानी की निकासी के प्रयास भी जारी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!