फूल, कलम और गाँधीगिरी: हरिद्वार में सड़क पर दिखी अनोखी मुहिम..
गाँधी जयन्ती पर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वालों को फूल और कलम से दी सीख, नियम पालन करने वालों को मिली बधाई..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गाँधी जयन्ती पर हरिद्वार में सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश अनोखे तरीके से दिया गया। नवोदय चौक, पैन्टागन मॉल मार्ग, और रानीपुर मोड़ पर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चालकों को फूल और कलम भेंट कर नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया, जबकि नियमों का पालन करने वालों को बधाई दी गई।गाँधी जयन्ती के अवसर पर हरिद्वार क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नवोदय चौक, पैन्टागन मॉल मार्ग, रानीपुर मोड़ आदि स्थानों पर दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को फूल और कलम भेंट कर यातायात नियमों के पालन की प्रेरणा दी गई।जबकि नियमों का पालन करने वाले चालकों को फूल देकर बधाई दी गई। एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। गाँधीजी के अहिंसक सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को सजा के बजाय फूल और कलम भेंट कर, नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी गई। इस तरह का अनूठा प्रयास लोगों को सकारात्मक रूप से जागरूक करने का एक तरीका है, ताकि वे स्वेच्छा से यातायात नियमों का पालन करें। इस विशेष अभियान में ए०आर०टी०ओ० पंकज श्रीवास्तव और रश्मी पंत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने गाँधीगिरी के जरिए जागरूकता फैलाने का यह अभिनव प्रयास किया।