“कोहरे की रातें अब सुरक्षित… ज्वालापुर पुलिस ने शुरू की ‘लाइट शील्ड ड्यूटी’, हर जवान को मिला हाई-गियर सेफ्टी किट, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने सर्दियों में बढ़ते कोहरे के जोखिम से निपटने के लिए एक प्रभावी मिशन की शुरुआत की है।
ठंडी रातों में दृश्यता घटने से बढ़ते हादसों को देखते हुए, बुधवार को रात्रि ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिसकर्मियों को विशेष ‘लाइट सेफ्टी किट’ वितरित की गई।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर, कुंदन सिंह राणा ने किया। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बैटन लाइट, शोल्डर लाइट और हाई चेस्ट बेल्ट लाइट प्रदान की—जो कम दृश्यता वाली परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों को मोबाइल प्रकाश कवच की तरह सुरक्षा प्रदान करेंगी।
कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी अभय सिंह ने पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सर्द रातों में ड्यूटी चुनौतीपूर्ण होती है, ऐसे में ये उपकरण न सिर्फ उनकी दृश्यता बढ़ाएंगे बल्कि सड़क दुर्घटनाओं और अनहोनी की संभावनाओं को भी कम करेंगे।
उद्देश्य:- कोहरे में ‘विज़िबिलिटी शील्ड’ तैयार करना….
प्रभारी निरीक्षक राणा ने बताया कि घने कोहरे में सड़क दुर्घटनाएँ अक्सर दृश्यता घटने के कारण होती हैं।
ऐसे में ये लाइट-युक्त सुरक्षा उपकरण पुलिसकर्मियों को दूर से भी स्पष्ट रूप से दिखाने में मदद करेंगे, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को सावधान होने का पर्याप्त समय मिल सकेगा।
उन्होंने सभी रात्रिकालीन कर्मचारियों को इन उपकरणों को ड्यूटी के दौरान अनिवार्य रूप से पहनने के निर्देश भी दिए। हरिद्वार पुलिस की यह पहल कोहरे के मौसम में सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक व्यावहारिक, आधुनिक और अत्यंत सराहनीय कदम है।



