मिट्टी की परमिशन से अन्नदाता बेहाल, धूल से बर्बाद हो रही खून पसीने की मेहनत..
पंच👊नाम
रुड़की: बरसात शुरू होने से पहले मिट्टी उठाने का काम जोरो पर चल रहा है। परमिशन के तहत उठाई जानी वाली मिट्टी पर संबंधित विभाग भी पैनी नजर बनाए हुए है। परमिशन से अधिक मिट्टी उठाने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम बेलड़ा स्थित एक खेत से 8 हजार 7 सौ घनमीटर की परमिशन पिछले कुछ दिनों से चल रही हैं।

बुधवार को खनन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर उठाई गई मिट्टी की पैमाइश की तो पता लगा कि परमिशन में मात्र 7 सौ घनमीटर मिट्टी उठानी बाकी रह गई है, जो ब्रस्पतिवार को लगभग पूरी हो जाएगी। वही दूसरी ओर मिट्टी भरे वाहनों से स्थानीय किसान परेशान है। किसानों का कहना है कि मिट्टी से भरे डंपरों से उनकी धान की फसल बर्बाद हो रही है, फसल पर धूल जम रही है जिसकी धुलाई होना नामुमकिन है। वही किसानों का आरोप ये भी है कि खनन कारोबारी मैन सड़क छोड़कर खेतो के रास्ते कच्ची सड़क से होकर खनन सामग्री ढो रहे है, जिससे किसान परेशान है।
जानकारी के मुताबिक़ बुधवार को जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देश पर विभाग की एक टीम ग्राम बेलड़ा में चल रहे मिट्टी के खनन पर पहुँची, जहा उन्होंने उठाई गई मिट्टी की पैमाइश कर रिपोर्ट अधिकारियों को प्रस्तुत की। खनन बाबू प्रदीप कुमार ने बताया परमिशन के तहत उठाई जाने वाली मिट्टी पर विभाग पैनी नजर रखता है अधिक मिट्टी उठाने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाती है। उन्होंने बताया ग्राम बेलड़ा में 8 हजार 7 सौ घनमीटर की परमिशन है, बुधवार को टीम ने पैमाइश की तो पता लगा कि परमिशन में मात्र 7 सौ घनमीटर मिट्टी उठाना बाकी है।

उन्होंने बताया ब्रस्पतिवार को परमिशन के तहत लगभग मिट्टी पूरी उठ जाएगी, इसके बाद काम को बंद करा दिया जाएगा, यदि परमिशन से अधिक मिट्टी उठाई जाती है तो कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। वही दूसरी ओर स्थानीय किसानों ने इस मिट्टी के कार्य से परेशानी जाहिर की है। किसान का कहना है कि मिट्टी से भरे वाहनों से धूल उड़ रही है जो धान की फसल पर जम रही है, खनन कारोबारी ने पानी का छिड़काव भी नही किया है जिससे फसल बर्बाद होने की कगार पर है। वही हाल ही में ग्रामीणों की शिकायत पर खनन विभाग की टीम ने दरियापुर में चल रही मिट्टी की परमिशन पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए काम को बंद कराया था। जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि नियम विरुद्ध कार्य पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाती है, विभाग तमाम परमिशनो पर अपनी नजर रखता है साथ ही साथ नियमों का पालन भी कराता है, समय समय पर कार्य की जांचपड़ताल भी की जाती है।