हरिद्वार

लाइक कमेंट के लिए धर्मनगरी की मर्यादा ही नहीं, सुरक्षा से भी खिलवाड़..

शहर में बिना अनुमति धड़ल्ले से उड़ाए जा रहे ड्रोन, नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सोशल मीडिया पर लाइक कमेंट और सब्सक्राइबर बढ़कर पैसा कमाने के लिए धर्मानगरी की मर्यादा के साथ-साथ सुरक्षा के साथ भी खुलकर खिलवाड़ किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हरकी पैडी सहित अन्य प्रमुख स्थानों की सुरक्षा को ताक पर रख दिया गया है। शहर के कुछ लड़के बिना अनुमति के खुलेआम ड्रोन उड़ा रहे हैं और ड्रोन के वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर पैसा बना रहे हैं। हरकी पैडी पर स्नान पर्वों के अलावा गंगा कैनाल और बैराज व पुलों के वीडियो भी लगातार शेयर कर रहे हैं। चिंता की बात ये है कि प्रशासन इन पर आंखें मूंदे बैठा है। आखिर सवाल ये है कि जब ड्रोन उड़ाने की अनुमति लेनी होती है तो इन लडकों को पूरे शहर में ड्रोन उड़ाने की अनुमति किसने दी है और अगर नहीं है तो इनके खिलाफ कार्रवाई कौन करेगा।
—————————————-
इन जगहों पर भी उड़ाए जा रहे ड्रोन…….

फाइल फोटो

पथरी पॉवर हाउस, भीमगोड़ा बैराज पर भी उड़ाया ड्रोन
इंस्टाग्राम पर हरिद्वार के पेज बनाकर ये लड़के खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यही नहीं पथरी पॉवर हाउस और भीमगोडा बैराज जैसे संवेदनशील स्थानों के ड्रोन फुटेज भी इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर डाले हुए हैं। गंगा दशहरा स्नान के वीडियो भी इन्होंने ड्रोन उडाकर बनाए और सुरक्षा से खिलवाड़ किया। लेकिन हैरानी की बात है कि लगातार पिछले कुछ महीनों से ये लगातार ड्रोन उड़ा रहे हैं और उसको सार्वजनिक कर रहे हैं। जबकि खुफिया तंत्र गहरी नींद में सोया हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!