कोरोना के बीच शांतिपूर्ण चुनाव के लिए “चमोली पुलिस ने कसी कमर..
पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने संभाली कमान, जारी किए निर्देश..
पंच👊नामा-चमोली: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली ने सभी थाना प्रभारियों की वर्चुअल गोष्ठी कर आदर्श आचार संहिता से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
—————————————-
अधीनस्थों को दिशानिर्देश…
1: अंतर्जनपदीय बैरियरों पर संबंधित पुलिस उपाधीक्षक औऱ थाना प्रभारी बाहरी जनपदों से आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए सघनता से चैकिंग करेंगे।
2: समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में जिन व्यक्तियों के विरुद्ध गुण्डा-एक्ट के तहत कार्यवाही की जानी है अथवा जिनकी हिस्ट्रीशीट खोली जानी है उस सम्बन्ध में तीन दिन के अन्दर कार्यवाही सुनिश्चित कर लें।
3: जनपद के समस्त शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्रों को जमा करने की यथाशीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
4: थानों में प्राप्त लड़ाई-झगड़े इत्यादि से सम्बन्धित सूचनाओं पर 107/116 सीआरपीसी0 के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
5: थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल/ढाबों की सघन चैकिंग करते हुए अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
6: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए आदर्श आचार संहिता का अक्षरंश पालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
7: कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर 15.01.2022 तक किसी भी प्रकार की जनसभा, रैली आदि पर भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्णत: रोक लगाए जाने की जानकारी देते हुए कर्मचारीगणों को निष्पक्षता से अपना कर्तव्य पालन करते हुए विधानसभा चुनाव को सकुशल/ शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
8: सम्पूर्ण राज्य में आदर्श आचार संहिता लग चुकी है, जिसके दृष्टिगत समस्त सरकारी भवनों जैसे-पुलिस लाईन, समस्त थाने, समस्त सरकारी कार्यालय, आदि में यदि कोई राजनीतिक पार्टी/ राजनेता से सम्बन्धित फोटो अथवा बैनर लगा हो तो उसे तुरंत हटवा लें।
9: समस्त थाना प्रभारी बाहरी राज्यों/जनपदों सें आने वाले पुलिस बल (अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड, पीआरडी) के रहने, खाने की समुश्चित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
10: बढते कोविड-19 महामारी ओमीक्रोन से रोकथाम हेतु भारत सरकार एंव उत्तराखण्ड सरकार द्धारा पारित गाइडलाइन का पालन कराए जाने के लिए आदेशित किया गया है कि नाइट कर्फ्यू का जनता से पालन करवाया जाये एंव उल्लंघन करने वालो पर वैधानिक कार्यवाही की जाये।
11: सभी पुलिसकर्मियों को इस संक्रमण के दौर में अपना व अपने परिवार का ख्याल रखने व जिन कर्मियों को दूसरी डोज लगने के बाद 09 माह का अंतराल हो चुका है वो “बूस्टर डोज अवश्य लगायें।
12: पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी / कर्मचारी गणों को बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप/ भेदभाव के एवं निष्पक्ष रुप से चुनाव ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।