हरिद्वार

कलियर उर्स के लिए मतगणना के बाद मिलेगा फोर्स और मेला प्रभारी..

फिलहाल एसपी देहात के निर्देशन में कलियर एसओ मनोहर भंडारी संभाल रहे कमान..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले के अधिकांश पुलिस बल पंचायत चुनाव में व्यस्त होने के चलते इस बार पिरान कलियर के सालाना उर्स में अभी तक ना तो मेला प्रभारी की तैनाती की गई है और ना ही पुलिस बल आवंटित हुआ है। मतगणना समाप्त होने के बाद कलियर मेले के लिए फोर्स भेजा जाएगा। तभी मेला प्रभारी की तैनाती भी की जाएगी। दरअसल पुलिस ने पंचायत चुनाव का मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करा लिया है, लेकिन असली अग्नि परीक्षा मतगणना के बाद आने वाले नतीजों को लेकर है। नतीजों के बाद हारने और जीतने वाले प्रत्याशी के बीच टकराव और झगड़े मारपीट जैसी घटनाएं सामने आती हैं। उसे शांतिपूर्वक हल कराना और शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। यही वजह है कि पिरान कलियर उसका कल यानी बुधवार को आगाज हो जाएगा। और अभी तक मेला प्रभारी की तैनाती नहीं हो पाई है और ना ही पुलिस वालों आवंटित हुआ है। जबकि हमेशा से पूर्व से एक-दो दिन पहले ही पुलिस बल की व्यवस्था हो जाती थी। पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस बल फिलहाल चुनाव में व्यस्त हैं, इसलिए फौरी तौर पर एसपी देहात परमेंद्र डोबाल के निर्देशन में कलियर पुलिस को ही आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए कहा गया है। मतगणना के बाद पुलिस बल और मेला प्रभारी की तैनाती की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!