पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड में तंबाकू उत्पादों को बेचने के नियमावली से जुड़ा फर्जी आदेश जारी होने पर हड़कंप मच गया। उत्तराखंड शासन के लेटर पैड पर जारी इस आदेश में दावा किया गया कि सरकार ने तंबाकू उत्पादों को बेचने के संबंध में नियमावली बनाई है और उसे बेचा जा सकता है। मामला सीधे तौर पर आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ा होने के चलते आला अधिकारियों ने मुकदमे दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से सिडकुल थाने में एक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बारीकी से इस मामले की छानबीन में जुट गई है। दूसरी तरफ देहरादून में भी इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है।N.T.C.P. हरिद्वार के नोडल ऑफिसर सुनील राना की ओर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ “उत्तराखण्ड शासन के लेटर हेड को इस्तेमाल कर तम्बाकू उत्पाद को आधिकारिक तौर पर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा विक्रय की भ्रामक पत्रावली सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने” के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को शिकायती प्रार्थनापत्र दिया गया। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस अब गहराई से मामले की तहकीकात व अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।