“भाजपा के पूर्व विधायक संभाल रहे थे भतीजी की कुर्सी, शासन ने ब्लॉक प्रमुख को किया निलंबित..
ब्लॉक प्रमुख की तरह ले रहे थे बैठक, बीडीसी पूर्णिमा त्यागी ने वीडियो सहित की थी शिकायत..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भगवानपुर ब्लॉक की भाजपा प्रमुख करूणा कर्णवाल को शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप था कि उनके ताऊ और भाजपा के पूर्व विधायक व दर्जाधारी राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल उनकी जगह ब्लॉक प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्णिमा त्यागी की शिकायत पर हुई जांच में यह तथ्य सामने आया कि कार्यालय और बैठकों में देशराज कर्णवाल ही ब्लॉक प्रमुख की तरह कार्य कर रहे थे। जांच रिपोर्ट में ब्लॉक प्रमुख के दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर निदेशक पंचायती राज निधि यादव ने निलंबन आदेश जारी कर दिया।
शिकायत में यह भी कहा गया था कि बैठकों में प्रमुख की कुर्सी पर देशराज कर्णवाल बैठते थे और विकास कार्यों पर वही निर्णय लेते थे। शिकायत के साथ सोशल मीडिया और वीडियो क्लिप भी सबूत के रूप में भेजे गए थे।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने निलंबन की कार्रवाई की है। अब भगवानपुर ब्लॉक में प्रमुख पद के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की जाएगी, जो वित्तीय और प्रशासनिक कार्य देखेगी।