पंच👊नामा
एम. चौधरी, बुग्गावाला: उत्तराखंड में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, वैसे-वैसे ही लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने जान फूंकनी शुरू कर दी है। चुनाव प्रचार में दिन-रात एक करते हुए विपक्षी दलों में सेंधमारी का सिलसिला भी लगातार जारी है। हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा’वार कार्यालय खोलने के बाद चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया है, जनसंपर्क अभियान से लेकर जनसभाएं और रैली निकालकर वोट की अपील की जा रही हैं। इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी टीएसआर को एक बड़ी सफलता भी हाथ लगी है।दरअसल कांग्रेस पार्टी में कैबिनेट मंत्री व कई बार विधायक रहे असलम खान के बेटे असद खान ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ त्रिवेंद्र रावत को समर्थन करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल होने पर असद खान का त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वागत किया। जानकारी के अनुसार ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान ही बुग्गावाला क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री असलम खान के पुत्र असद खान ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। पार्टी में उनका स्वागत त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया और विश्वास दिलाया कि भाजपा पार्टी हमेशा उनका सम्मान करेगी। वही असद खान ने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए है, भाजपा का नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान ये सिर्फ भाजपा में ही संभव है। असद खान ने त्रिवेंद्र रावत को ऐतिहासिक जीत का भरोसा दिलाया। इस मौके पर डॉक्टर मौ. गाजी, सुलेमान, रुस्तम अली, मूसा अली, भूरा अली, हुसैन अली, सलमान, मुकीम शाह, इसरार शाह, गुलजमा, शमशेर आदि ने भाजपा की सदस्य्ता ली।