
सड़क हादसे में पूर्व चेयरमैन के भतीजे की मौत….
:ड्यूटी से घर लौट रहा था युवक
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी
पंच 👊 नामा
रुड़की: सड़क हादसे में दुग्ध संघ के पूर्व चेयरमैन चौधरी केहर सिंह के भतीजे की मौत हो गई। युवक देहरादून से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहा था। ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव निवासी सौरभ (22) देहरादून रोड स्थित ओमेगा कंपनी में नौकरी करते थे। गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे वह अपनी ड्यूटी से बाइक पर गांव लौट रहे थे। रास्ते में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से वह बुरी तरह जख्मी हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सौरभ के चाचा दुग्ध संघ के पूर्व चेयरमैन चौधरी केहर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।