पूर्व सीएम व पंजाब प्रभारी ने गुरुद्वारे में झाड़ू लगाकर मांगी माफी….
: श्रद्धालुओं के जूते भी साफ किए
: पंच प्यारा बयान पर किया प्रायश्चित
पंच नामा ब्यूरो
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने नानकमत्ता गुरुद्वारा में झाड़ू लगाकर और गुरुद्वारे पहुंचे श्रद्धालुओं के जूते साफ कर सिख समुदाय से माफी मांगी। उन्होंने पंच प्यारा बयान पर प्रायश्चित करते हुए कहा कि मैं, सिख धर्म और उसकी महान परंपराओं के प्रति हमेशा समर्पित भाव और आदर भाव रखता रहा हूं। मैं पुनः आदर सूचक शब्द समझकर उपयोग किये गये अपने शब्द के लिये मैं सबसे क्षमा चाहता हूं। हरीश रावत ने बाकायदा अपने फेसबुक एकाउंट पर वीडियो जारी किया है। जिसमें वह सिर ढककर गुरुद्वारे में झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि पूर्व सीएम रावत ने कुछ दिन पहले गंगा को गंग नहर बताने वाले अपने मुख्यमंत्रित्व काल के शासनादेश पर हरिद्वार आकर संतो से माफी मांगी थी। यहां गुजरिया है कि उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव की कमान कांग्रेस में हरीश रावत के हाथ में सौंपी है। साफ है कि हरदा रास्ते में कोई भी कांटा नहीं छोड़ना चाहते हैं।