
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे होटल ‘दा हाइट्स’ के पूर्व मैनेजर सचिन को धर दबोचा। आरोपी पर होटल मालिक से ₹25 लाख की ठगी करने का आरोप है और उसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने ₹5000 का ईनाम घोषित किया था।जानकारी के मुताबिक शिवालिक नगर, रानीपुर स्थित ‘दा हाइट्स’ होटल के मालिक विवेक कुमार ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके होटल में बतौर मैनेजर कार्यरत सचिन ने गहरी साजिश रचते हुए ग्राहकों से होटल बुकिंग और किराये की रकम वसूलने के लिए होटल के अधिकृत क्यूआर कोड के बजाय अपने बैंक खाते का क्यूआर कोड इस्तेमाल किया।
लंबे समय तक यह धोखाधड़ी चलती रही, जिससे होटल को लगातार घाटा हो रहा था। होटल मालिक को शक तब हुआ जब कुछ ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग की बात कही, जबकि होटल के रिकॉर्ड में ऐसी कोई एंट्री नहीं थी। जब पड़ताल की गई, तो सामने आया कि सचिन ने ग्राहकों से सीधा अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कराए और बाद में होटल छोड़कर फरार हो गया।
जब होटल स्वामी ने आरोपी से रकम वापस मांगी, तो उसने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
————————————-
पुलिस के लिए सिरदर्द बना था आरोपी….शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। लेकिन आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने कई जगह दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। ऐसे में एसएसपी हरिद्वार ने आरोपी पर ₹5000 का ईनाम घोषित कर दिया।
————————————-
पुलिस की चालाकी से धरा गया ईनामी अपराधी….काफी दिनों तक पुलिस की पकड़ से दूर रहने के बाद अंततः मुखबिर की सूचना पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आरकेपुरम कॉलोनी, रानीपुर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी सचिन पुत्र रमाकांत स्थायी पता: ग्राम व पोस्ट भानपुर कैला, थाना भीरा खीरी, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश जो वर्तमान में आर-174, शिवालिक नगर, रानीपुर, हरिद्वार में रह रहा था।
————————————-
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम….
1:- प्रभारी निरीक्षक – कमल मोहन भंडारी
2:- उपनिरीक्षक – विकास रावत
3:- कांस्टेबल – गंभीर तोमर
4:- कांस्टेबल – करम सिंह