
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: घर में अकेली रहनी वाली वृद्धा का क़ातिल एक होटल का पूर्व मैनेजर निकला। वह लूट के इरादे से घर में घुसा था। वृद्धा के शोर मचाने पर उसने चाकू से गला रेत डाला था। ये पूरी वारदात आरोपी ने महज 12 मिनट में की। मामला राजधानी देहरादून की भंडारी बाग कॉलोनी में सामने आया था। 200 कैमरों की फुटेज खंगालने और 150 संदिग्धों से पूछताछ के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है। डीआईजी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने पुलिस कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चार मार्च को भंडारी बाग देहरादून में अकेले रह रही कमलेश धवन (75) का खून से लतपथ शव घर पर मिला था। पटेलनगर पुलिस ने महिला की बेटी विनीता ध्यानी निवासी न्यू बसंत बिहार एनक्लेव की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी के साथ करीब सात टीमें गठित कीं। टीमों ने घर के आस-पास के लगभग 200 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, साथ ही आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों के सत्यापन किए गए। इसके अलावा 150 से अधिक लोगों से मामले में पूछताछ हुई।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो मार्च की शाम एक संदिग्ध महिला के घर पर जाता दिखा और 12 मिनट बाद वो घर से बाहर आ गया। फुटेज में उसका चेहरा और हुलिया स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा था। इसके बाद अन्य सीसीटीसी कैमरों की फुटेज और छानबीन में आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह मेहता पुत्र आनंद सिंह मेहता निवासी ग्राम पिटूनी पोस्ट, जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई। उसे भंडारीबाग के आसपास से ही शनिवार को गिरफ्तार कर दिया गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, 1670 रुपये नकद बरामद हुए हैं। प्रेसवार्ता में एसपी क्राइम सर्वेश पंवार, एसपी सिटी सरिता डोबाल आदि मौजूद थे।

—————————————-
नशे की लत ने बना दिया कातिल…
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि महेंद्र सिंह मेहता 12 साल से देहरादून के चुकखुवाला मोहल्ले में रह रहा था। वह पहले आईएसबीटी स्थित हेरिटेज होटल में मैनेजर के पद पर काम करता था। लेकिन कोरोना के बाद उसकी नौकरी छूट गई और दोबारा कहीं नौकरी नहीं मिली। नशे की लत होने के कारण आरोपी की पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर मुंबई चले गए। इसके बाद वह अपनी मुंह बोली बहन प्रीति के मकान देहराखास में रहने लगा। दो मार्च को वह भंडारी बाग की तरफ जा रहा था तो उसने देखा कि एक बुजुर्ग महिला घर के बाहर अकेली बैठी थी। मकान पर किराए का बोर्ड लगा हुआ था इसलिए वह इसी बहाने से घर के अंदर घुस गया उसने महिला से बातचीत की और उसे लगा कि महिला के घर पर काफी नकदी व जेवरात हो सकते हैं। इसके बाद वहां 3 मार्च को फिर घर में घुसा और महिला से बातचीत करके पानी पीने के बहाने घर के अंदर घुस गया। बुजुर्ग ने शोर मचाना चाहा तो आरोपी ने चाकू से उसका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया।