राजनीतिहरिद्वार

पूर्व दर्जाधारी मंत्री फुरकान अली ने लक्सर सीट से ठोकी दावेदारी..

38 साल से कांग्रेस में सक्रिय हैं फुरकान अली, लक्सर सीट का जातिगत समीकरण भी पक्ष में..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पूर्व दर्जाधारी मंत्री फुरकान अली एडवोकेट ने कांग्रेस से लक्सर सीट पर दावेदारी पेश की है। उन्होंने समर्थकों को साथ लेकर महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल से मुलाकात की और बाकायदा पत्र सौंपकर दावेदारी जताई।


हरीश रावत सरकार में दर्जाधारी मंत्री रहने के साथ ही फुरकान अली उत्तर प्रदेश के जमाने से कांग्रेस विभिन्न पदों पर रहे हैं। चूंकि फुरकान अली उच्च शिक्षित, अनुभवी और जमीनी नेता हैं, साथ ही झोझा बिरादरी से आते हैं। इसलिए फुरकान अली को लक्सर विधानसभा सीट से टिकट मिलता है तो जातिगत समीकरण भी पार्टी के हित में रहेगा। दरअसल, फुरकान अली लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं और 20 से ज्यादा गांवों में उनकी निजी पहचान और मजबूत पकड़ है। शनिवार को उन्होंने मंडी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अरशद ख्वाजा, कांग्रेस नेता इरफान अली भट्टी व मासूम अली गौड के साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल से मुलाकात करते हुए लक्सर सीट से टिकट की दावेदारी जताई। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि दावेदारी हाइकमान को भेजी जाएगी।

विज्ञापन…

एनएसयूआई से शुरू हुआ राजनीतिक सफर….
फुरकान अली एडवोकेट पिछले 38 वर्षो से लगातार पार्टी की सेवा कर रहे हैं। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई से लेकर शहर कांग्रेस कमेटी में महामंत्री, उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस मे प्रदेश महामंत्री, उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार मे कार्यकारी जिला अध्यक्ष,प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखण्ड मे अनुशासन समिति सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य,प्रदेश सचिव, प्रदेश प्रवक्ता आदि पदो पर रहकर पार्टी की सेवा की है। अखिल भारतीय कांगेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी आहवान पर विभिन्न कार्यक्रमों, धरना-प्रदर्शनों में प्रतिभाग किया है।

विज्ञापन

क्या कहते हैं पार्टी के सक्रिय नेता….
हरिद्वार: मंडी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अरशद ख्वाजा का कहना है कि फुरकान अली एडवोकेट कांग्रेस पार्टी सबसे पुराने कर्मठ व समर्पित नेता हैं। लिहाजा कांग्रेस आलाकमान से आग्रह करते है कि फुरकान अली एडवोकेट को लक्सर विधानसभा सीट से पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया जाना जनता व पार्टी के हित में आवश्यक है।
कांग्रेस हरिद्वार ग्रामीण के महामंत्री इरफान अली भट्टी ने कहा कि फुरकान अली एडवोकेट को क्षेत्र की जनता पसंद करती है और सभी वर्गो का भरपूर समर्थन फुरकान अली एडवोकेट को प्राप्त है। वरिष्ठ अधिवक्ता रियाज अली, सुलतान अहमद, विनोद चैहान, आसिफ अली, इरशाद अली, मौ0 इकबाल, तरुण शर्मा, निसार अब्बासी,फुरकान अली गौड, जाकिर सलमानी, फारूख अहमद, मतलूब हसन, सईद अहमद, एजाज अली, अब्दुल वहिद, मौ॰ आदिल, श्याम कुमार कश्यप, शहादत अली, अरुण कुमार आदि ने फुरकान अली की दावेदारी को समर्थन देते हुए कांग्रेस हाइकमान से टिकट देने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!