पंच👊नामा
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: पथरी थाना क्षेत्र गांव भुवापुर चमरावल में मंदिर के लाउडस्पीकर में भजन बजाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष के लोगों ने पूर्व प्रधान रणतेज के घर पर पथराव व जानलेवा हमला कर दिया। जिससे चार लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों के साथ भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पथरी थाने का घेराव करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने इस घटना में पूर्व प्रधान रणतेज के बेटे राजू की तहरीर पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, पूर्व प्रधान रणतेज और आरोपी पक्ष के बीच दो साल से रंजिश चली आ रही है। दो साल पहले पूर्व प्रधान ने आरोपियों पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को गांव के मंदिर में धार्मिक गीत बजाने का संजीत नामक युवक ने विरोध किया, जिससे पूर्व प्रधान के बेटे गौतम और संजीत के बीच कहासुनी हो गई।
हालांकि कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कर दिया। शाम होते ही संजीत पक्ष के सन्नी, नवीन, सुल्तान, जसवंत व कुलवंत सहित दर्जनों लोग हाथों में धारदार हथियार लेकर पूर्व प्रधान रणतेज के घर पहुंचे। आरोप है कि पहले घर पर पथराव किया गया, फिर घर में घुसकर रणतेज के बेटे गौतम, प्रवीण, राजू और स्वराज पर हमला कर दिया। इस हमले में गौतम और प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।इस हमले से नाराज गांव वालों ने पथरी थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि राजू की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।