राजनीतिहरिद्वार

प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज सैनी की पत्नी ने महापौर टिकट के लिए किया आवेदन, वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी ने मांगा पार्षद का टिकट..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नगर निगम, हरिद्वार के मेयर पद के लिए कांग्रेस नेत्री और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज सैनी की धर्मपत्नी शालिनी सैनी ने भव्य प्रदर्शन के साथ अपनी दावेदारी पेश की। ढोल-नगाड़ों और सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में उन्होंने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग को अपना आवेदन पत्र सौंपा। इस मौके पर शालिनी सैनी ने विश्वास जताया कि यदि कांग्रेस उन्हें उम्मीदवार बनाती है, तो वह इस बार भी नगर निगम की सीट पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगी।शालिनी सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि वह हरिद्वार की पौराणिक और धार्मिक पहचान को बनाए रखते हुए जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य करेंगी। उन्होंने भाजपा सरकार की धामी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कॉरिडोर योजना पर हरिद्वार की जनता, व्यापारी और जनप्रतिनिधियों से परामर्श के बिना कोई निर्णय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि इस योजना के नाम पर किसी व्यापारी, होटल, या प्रतिष्ठान को तोड़ने का प्रयास हुआ तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।
—————————————
हरिद्वार को बनाएंगी स्वच्छ और व्यवस्थित….शालिनी सैनी ने हरिद्वार को स्वच्छ बनाने, बिजली-पानी की बेहतर सुविधाएं देने और साफ-सफाई सुनिश्चित करने को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल बताया। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बनाए रखते हुए वह हरिद्वार के समग्र विकास पर जोर देंगी।
—————————————
कई वार्डों से महिलाओं ने भरे आवेदन…..इस अवसर पर महिला शक्ति भी पूरी तरह सक्रिय नजर आई। वार्ड नंबर 14 से समर्थ अग्रवाल, वार्ड 19 से शिखा शर्मा, वार्ड 17 से बीना जाटव, वार्ड 21 से प्राची सैनी, और वार्ड 22 से दीपिका गुप्ता सहित अन्य महिलाओं ने ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा के नेतृत्व में अपने आवेदन पत्र सौंपे।
—————————————
कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में भागीदारी…इस इस अवसर पर महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती संतोष चौहान, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष अंजू द्विवेदी, अमन गौड़, सुंदर सिंह मनवाल, शशि झा, नलिनी दीक्षित, नीलम सैनी, मंजू गोयल, सुनीता चौहान, वेद रानी, पार्वती नेगी, नहार सिंह यादव, राजेंद्र यादव, मोहित बख्शी, प्रियांशु सैनी, बबली वर्मा, एस पी एस चौहान, चंद्रपाल रघुवंशी, मनोज जाटव, महेंद्र गुप्ता, आशु भारद्वाज, रवि बाबू शर्मा, रजत कुमार, घनश्याम, रोशन लाल ठेकेदार, शुभम सैनी, तेजस्वी गुप्ता, राजेंद्र जाटव, टिंकल उर्फ सतीश, अभिषेक जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
————————————-
वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी ने मांगा पार्षद का टिकट…..हरिद्वार: काफ़ी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी भी निकाय चुनाव मे मैदान मे उतर गए है। उन्होंने वार्ड नंबर 44 त्रिमूर्ति नगर से दावेदारी की है। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व भारी समर्थकों के साथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को आवेदन सौंपा है। वह त्रिमूर्ति नगर से मज़बूत प्रत्याशी की दौड़ मे शामिल है। अहसान अंसारी पिछले कई वर्षो से वार्ड को खुशहाल बनाने के लिए सामाजिक कार्यों मे जुटे है।रविवार को अहसान अंसारी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर, ज्वालापुर ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इरफान अंसारी, निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी, निवर्तमान पार्षद सुहेल अख्तर कुरैशी, निवर्तमान पार्षद रियाज अहमद, निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि सादिक गाड़ा की मौजूदगी में महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमन गर्ग को वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर से पार्षद पद के लिए अपना आवेदन पत्र सौंप कर दावेदारी प्रस्तुत की है। इस दौरान अहसान अंसारी ने कहा कि अगर पार्टी उनको मौका देती है तो वह जीत दर्ज करा कर सीट पार्टी की झोली मे डालेंगे। इसके साथ ही पार्टी व वार्डवासियों के लिए कार्य करेंगे। इस मौके पर अकरम अंसारी, गुलसनव्वर अंसारी, रईस ख्वाजा, जाफिर अंसारी, फैसल एडवोकेट, सुहेल अंसारी, आरिफ अंसारी, राहिल अंसारी, अखिल कुमार, हसरत कुरैशी सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!