खानपुर में बनने वाले सिडकुल का शिलान्यास, 20 हजार बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार: उमेश कुमार..
पंच👊नामा
खानपुर: लक्सर तहसील क्षेत्र के खानपुर इलाके में अब जल्द सैकड़ों छोटी-बड़ी फैक्ट्री की सौगात मिलने जा रही है। इससे करीब 20 हज़ार की विशाल संख्या में बेरोजगार क्षेत्रवासियों को रोजगार मिलेगा। दरअसल खानपुर विधायक उमेश कुमार ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री और सिडकुल अधिकारियों से लगातार अपनी विधानसभा में सिडकुल की स्थापना को लेकर संपर्क बनाया और कई दौर की बैठक कर ख़ानपुर विधानसभा में सिडकुल के लिए भूमि चिहिन्त कराकर सर्वे करवाये, जिसका परिणाम ये हुआ कि उमेश कुमार के प्रयास से शासन ने सिडकुल प्रस्तावित कर दिया, जिसका शिलान्यास मंगलवार को सीएम धामी ने खानपुर विधायक उमेश कुमार अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बताया चुनाव में जाने से पहले ही उन्होंने यह घोषणा की गई थी कि स्थानीय लोगों सहित आसपास के लोगों के लिए भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसी सिलसिले में उन्होंने लगातार शासन प्रशासन से पत्राचार और उच्च अधिकारियों से जनसंपर्क कर सिडकुल लाने का काम किया। उमेश कुमार ने सभी अधिकारियों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब रोज़गार के लिए स्थानीय युवाओ को दूर दराज के इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा और इसी सिडकुल में हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि उमेश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट पर उम्मीदवार के रूप में काम कर रहे है।