
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दो दिन पहले शहर कोतवाली क्षेत्र में आस्था पथ और ईश्वर पुरी बाबा के आश्रम से तांबा-पीतल के विशालकाय त्रिशूल-कमंडल आदि सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक कबाड़ी सहित चार आरोपियों को धर लिया। उनके कब्जे से आस्था पथ से चोरी की गई रैलिंग, 14 पोलार्ड लाइट, त्रिशूल, डमरू, कमंडल आदि सामान भी बरामद कर लिया गया। वहीं, सिडकुल क्षेत्र में लूटी गई कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लेकर घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया।
खोजबीन में पता चला कि कार नोएडा से लुटी हुई है। घटनाओं के खुलासों पर एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीमों को शाबाशी दी है।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कुंभ के दौरान पंडित दीनदयाल पार्किंग से लेकर चंडीघाट पुल तक बने आस्था पथ से लोहे की रेलिंग और बोलार्ड लाइटें सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। वहीं, चंडी चौक के पास स्थित बाबा ईश्वर पुरी के आश्रम से भी तांबा पीतल के त्रिशूल, डमरू, कमंडल आदि सामान चोरी हो गया था। दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर शहर कोतवाल प्रभारी भावना कैंथोला के नेतृत्व में एसएसआई अनिल चौहान व रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत की टीमों ने आरोपी विश्वनाथ निवासी सोवा बाजार कोलकाता, अर्जुन निवासी निवासी ग्राम बन्ना देवी अलीगढ हाल निवासीगण लक्कडबस्ती रोडीबेलवाला, अमित निवासी लक्कडबस्ती रोडीबेलवाला और कबाड़ी धर्म सिंह निवासी मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर को गिरफ्तार किया है।
उनके कब्जे से आस्था पथ से चोरी की गई पोलार्ड लाइटें, कमंडल, दो त्रिशुल, आदि सामान बरामद कर लिया गया। कोर्ट में पेश कर चारों को जेल भेज दिया है। तीसरे दिन दोनों घटनाओं का खुलासा होने पर एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। पुलिस टीम में शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, एसएसआई अनिल चौहान, रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत, उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, कांस्टेबल अरविन्द, मंजीत, मुकेश चौहान, निर्मल व धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।
————————————–
फर्जी नंबर प्लेट पर चल रही लूटी हुई कार पकड़ी……….
हरिद्वार: नोएडा से लूटी गई कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे एक आरोपी को सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने धर दबोचा। उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।

इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि कोर्ट चौकी प्रभारी रघुवीर रावत चेतक पुलिसकर्मी जितेंद्र और गजेंद्र के साथ मिलकर चेकिंग कर रहे थे। तभी सफेद रंग की क्रेटा रोकने पर उसकी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। खोजबीन में पता चला कि कार साल 2021 में नोएडा के थाना धनकौर क्षेत्र से लूटी हुई थी। कार चला रहे आरोपी ने अपना नाम सौरभ कुमार निवासी लोधीवाला झबरेड़ा हरिद्वार बताया। उसने बताया कि वह अपने दोस्त टीटू प्रधान निवासी बालूपुर झबरेड़ा से मांगकर लाया था। इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल ने बताया कि सौरभ को जेल भेजकर टीटू प्रधान की तलाश शुरू कर दी गई है।