
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: श्रवणनाथ नगर स्थित पूर्व डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य के होटल में बैठकर आस्ट्रेलिया में चल रही बीबीएल (बिग बैश लीग) क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे पानीपत के तीन सटोरियों को पुलिस ने धर दबोचा। उनसे 14 हजार 700 रुपये की नकदी, नौ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि श्रवणनाथ नगर के एक होटल में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाया जा रहा है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल सहित एक पुलिस टीम को साथ लेकर होटल इंद्र कुटीर में छापा मारा। एक कमरे का दरवाजा खुलवाने पर अंदर का नजारा देख पुलिस के होश उड़ गए। चार लोग मोबाइल पर सट्टा लगवाते पकड़ लिए गए।

सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी विकास कुमार, अमन, जोध कुमार व देवेंद्र कुमार निवासीगण पानीपत हरियाणा इन दिनों आस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग पर सट्टा लगवा रहे थे। उनसे 14 हजार 700 रुपये की नकदी, नौ मोबाइल फोन, दो कैलकुटेर, दो रजिस्टर आदि सामान बरामद हुआ। वहीं, मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल ने बताया कि चारों सटोरिये इस इरादे से सट्टे का धंधा करने हरिद्वार आए थे कि किसी को इस बारे में पता नहीं चल पाएगा। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार की सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि होटल उत्तराखंड की पहली महिला डीजीपी व आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने वाली कंचन चौधरी भट्टाचार्य का है।