अपराधहरिद्वार

बैंक की चोरी में स्कूल चौकीदार, सोसायटी के सुरक्षाकर्मी समेत चार शातिर गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर बहादराबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमे स्कूल का चौकीदार, सोसाइटी का सुरक्षाकर्मी और पूर्व में जिला बदर किया गया आरोपी शामिल है। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

फाइल फोटो: पुलिस से शिकायत

दरअसल बीती 26 अगस्त को अतुल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 शाखा प्रबंधक ओवरसीज बैंक रोहालकी किशनपुर ने थाना बहादराबाद पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात लोगों ने बैंक मे चोरी करने के इरादे से टॉयलेट की दीवार को तोडकर बैंक मे दाख़िल हुए और बैंक मे लगे सीसीटीवी कैमरों व स्ट्रांग रूम का हेण्डल तोडकर मोबाइल, पेनड्राइव चोरी कर लिए। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौड़ को आवश्यक दिशानिर्देश दिए, जिसपर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे करीब 250 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला साथ ही 50 से अधिक सन्दिग्ध लोगो से पूछताछ करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घटना में शामिल चारों आरोपियों को रोहालकी रिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया।

फाइल फोटो: थानाध्यक्ष नरेश राठौड़

थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में स्कूल का चौकीदार, आरोग्यम सोसायटी का सुरक्षाकर्मी व पूर्व में जिला बदर कियस गया आरोपी शामिल है। बैंक के पास रह रहे चौकीदार ने ही रैकी की थी, चोर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे लेकिन पुलिस की ततपरता से चोर भाग खड़े हुए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
————————————–गिरफ्तार अभियुक्त……
1- सुरेन्द्र नाथ उर्फ नारायण नाथ उम्र 22 वर्ष पता राष्ट्रीय कन्या जूनियर हाई स्कूल रूहालकी थाना बहादराबाद
2- फैजान पुत्र रियासत उम्र 30 वर्ष नि0 शांतरशाह थाना बहादराबाद
3- मंजेश पुत्र बिरमपाल उम्र 22 वर्ष नि0 शांतरशाह थाना बहादराबाद
4- अलीखान पुत्र इसरार उम्र 22 वर्ष नि0 बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद
————————————–
बरामद……
1- 01 मोबाईल सैम्संग (बैंक से चोरी किया हुआ)
2- 02 पैन ड्राईव (बैंक से चोरी किया हुआ)
3- हथोडा व छेनी (चोरी मे प्रयुक्त सामान)
—————————————
पुलिस टीम…….
1:- नरेश राठौड़, थानाध्यक्ष बहादराबाद हरिद्वार
2:- प्रदीप राठौर, प्रभारी चौकी बाजार बहादराबाद
3:- उ0नि0 सुधांशु कौशिक , थाना बहादराबाद हरिद्वार
4:- हे0का0 220 नरविंदर, थाना बहादराबाद हरिद्वार
5:- का0 1392 प्रीतम तोमर थाना बहादराबाद हरिद्वार
6:- का0 1009 मुकेश नेगी ,थाना बहादराबाद हरिद्वार
7:- का0 747 विरेन्द्र सिंह, थाना बहादराबाद हरिद्वार
8:- कानि0 596 अंकित कुमार, थाना बहादराबाद हरिद्वार
—————————————-
सुरागरसी पत्तारसी फुटेज अवलोकन के लिए विशेष टीम….
1:- खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी शान्तरशाह बहादराबाद
2:- हे0कानि0 देशराज, थाना बहादराबाद हरिद्वार
3:- कानि0 938 बलवन्त, थाना बहादराबाद हरिद्वार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!